Saturday, 22 March 2014

पार्टी इंज्वॉय करें लेकिन संभलकर

नए साल के आगाज की मस्ती का लुत्फ जमकर उठाएं, लेकिन अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर सावधानी के साथ..
नए साल के जश्न की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हर कोई जश्न के उन्माद में डूबने को तैयार है। फ्रेंड्स क्लब, फार्म हाउस से लेकर शहर के होटल्स तक में तैयारियां चरम पर है। कानपुर के कई रेस्त्रां और होटल्स ने न्यू ईयर की कपल्स पार्टी ऑर्गनाइज की है। मस्ती के साथ कपल्स पार्टी और डीजे पार्टीज का मजा लीजिए, लेकिन थोड़ा संभलकर। नए साल के जश्न में किसी अपरिचित से कम समय में हुई दोस्ती भारी भी पड़ सकती है।
जज्बातों में न आएं
कई बार ऐसा होता है कि जब कोई बड़ी पार्टी होती है तो लोग बिना पहचान के ही हंसी-मजाक कर नजदीकी बढ़ा लेते है। कई बार ड्रिंक्स और स्नैक्स की पेशकश भी कर दी जाती है, लेकिन हर दिन घट रही घटनाओं को देखते हुए यह कह पाना मुश्किल होता है कि फिर इसके बाद आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े। एक होटल के इवेंट मैनेजर एस.बी. शुक्ला कहते है, ''हमारे यहां की न्यू ईयर कपल पार्टी में अधिकतर लोग ऐसे होते है, जो होटल के मेंबर होते है और हम उनकी सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त करते है। इसके लिए होटल की ओर से मेल-फिमेल सिक्योरिटी उपलब्ध रहती है। फिर भी हमारी सलाह रहती है कि आप अपने कपल के साथ ही जश्न मनाए। किसी दूसरे से नजदीकी बनाने की कोशिश न करे।''
कपल पार्टियों में ही लें एंट्री
बात रेस्त्रां और होटल्स की छोड़ दें तो ज्यादा खतरा फार्महाउस और फ्रेंड्स क्लब्स की पार्टियों में होता है। यहां न ही सुरक्षा का कोई बंदोबस्त होता है और न ही जश्न और उल्लास का कोई पैमाना। ऐसे में किसी अपरिचित की निकटता अनजाने में ही सही दुर्घटना का सबब बनती है। पुलिस ऑफीसर रंजना गुप्ता कहती है, ''कपल पार्टियों में तो फिर भी सुरक्षा की गारंटी होती है, लेकिन छोटे क्लब्स और फार्महाउस की पार्टियों में मर्यादाओं के सारे पैमाने टूट जाते है। ऐसे में ही नशीला पदार्थ खिलाने या अभद्रता वाले मामलों का जन्म होता है। बेहतर रहेगा कि आप नए साल का मजा कपल या परिचितों वाली पार्टी में शामिल होकर लें।''
घर का कोई हो साथ
कई बार ऐसा होता है कि देर रात पार्टी समाप्त होने पर घर छोड़ने के लिए ऐसे कई लोगों के ऑफर मिलते है जो थोड़े समय पहले ही आपको मिले और दोस्त बन गए। ऐसे किसी मित्र या परिचित के बहकावे में न आएं। एडवोकेट सुचित्रा दीक्षित कहती है, ''बेशक नए साल का जश्न मनाएं और पार्टियों में शिरकत करे, लेकिन अगर आप शादी-शुदा नहीं है तो अपने अभिभावक या भाई को साथ लेकर पार्टी इंज्वाय करे। इससे किसी भी तरह की मुसीबत से आप सुरक्षित बनी रहेगी।''

No comments:

Post a Comment