Thursday, 20 March 2014

सेंसेक्स 93 अंक नीचे, सोने की कीमत में गिरावट जारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजदेश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.77 अंकों की गिरावट के साथ 21,740.09 पर और निफ्टी 40.95 अंकों की गिरावट के साथ 6,483.10 पर बंद हुआ. सोना और रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.25 अंकों की गिरावट के साथ 21,797.61 पर खुला और 92.77 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 21,740.09 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,853.25 के ऊपरी और 21,704.66 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी दर्ज की गई. टीसीएस (3.28 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.01 फीसदी), विप्रो (1.09 फीसदी), इंफोसिस (0.96 फीसदी) और सन फार्मा (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (2.74 फीसदी), गेल इंडिया (2.67 फीसदी), एचडीएफसी (2.12 फीसदी), एलएंडटी (2.12 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.11 फीसदी).
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.70 अंकों की गिरावट के साथ पर 6,508.35 खुला और 40.95 अंकों या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 6,483.10 पर बंद हुआ.  दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,523.65 के ऊपरी और 6,473.25 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख देखा गया. मिडकैप सूचकांक 24.28 अंकों की गिरावट के साथ 6,715.30 पर और स्मॉलकैप 4.32 अंकों की तेजी तेजी के साथ 6726.67 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.17 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. बीएसई के रियल्टी (2.23 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.94 फीसदी), बिजली (1.62 फीसदी), बैंकिंग (1.36 फीसदी) और धातु (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,221 शेयरों में तेजी और 1,575 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
जारी में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने के भाव 255 रुपये की गिरावट के साथ 30,425 रु. प्रति दस ग्राम रह गये. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 540 रु. की गिरावट के साथ 45,700 रु. किलो रह गये. बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक कमजोर रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते बाजार में मंदी का दौर जारी है.
रुपये में 39 पैसे की गिरावट
अमेरिका में ब्याज दर संबंधी फेडरल रिजर्व के ताजा संकेतों के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 39 पैसे टूट गया. करीब दो महीने में रुपये की यह सबसे बड़ी गिरावट है. फेडरल रिजर्व ने बुधवार को संकेत दिया कि अमेरिका में नीतिगत ब्याज दरों में उम्मीदों से पहले ही वृद्धि की जा सकती है. साथ-साथ उसने मासिक बॉन्ड खरीद कार्यक्रम को भी 65 अरब डॉलर से घटाकर 55 अरब डॉलर कर दिया है. इससे भारत जैसे उभरते बाजारों में डॉलर का प्रवाह कम होने के आसार हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.1310 रुपये प्रति डॉलर और 84.5925 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया था. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में मजबूती आई.

No comments:

Post a Comment