अनूप माधव ने 8 मार्च को एक बड़े एयरक्राफ्ट की सैटेलाइट इमेज ढूंढी है, जो अंडमान आइलैंड के पास काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था। उसका मानना है कि यह मलयेशियन एयरलाइंस का बोइंग 777 प्लेन हो सकता है।
गौरतलब है कि यह विमान पिछले 12 दिन से लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पिछले आठ मार्च से लापता कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान एमएच 370 के रहस्य से उड्डयन व सुरक्षा अधिकारी परेशान हैं। हाईटेक रेडार तैनात करने के बाद भी विमान का पता नहीं लगा हैं।
विमान के खोज अभियान में 26 देश सहायता दे रहे हैं। चीन ने खोज अभियान के लिए 21 उपग्रह लगाए हैं। विमान आठ मार्च को अचानक लापता हो गया। उस समय विमान में 239 लोग सवार थे।
No comments:
Post a Comment