Saturday, 22 March 2014

सनी ने कहा, सेक्स पर 'मंदी' का असर नहीं

मुंबई। जब भी बॉलीवुड में सेक्स और कामुकता की बात आती है तो अभिनेत्री सनी लियोन का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है। सनी को भी अपने बोल्डनेस से कोई परहेज नहीं है। वे अपने सेक्सी अवतार से खुश हैं और कहती हैं कि सेक्स 'मंदी' से प्रभावित नहीं होता है।
अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के प्रमोशन के दौरान सनी ने संवाददाताओं से कहा कि 'मुझे इस बात में कोई बुराई नहीं लगती है कि फिल्मों में सेक्स अपील ज्यादा होने लगी है। सनी कहती हैं कि जिस चीज की मार्केटिंग से फिल्म को फायदा पहुंचता है उसके इस्तेमाल में नुकसान नहीं है।' उन्होंने साफ कहा कि हर क्षेत्र में मंदी का दौर चल रहा है, लेकिन सेक्स में कभी मंदी नहीं आती, ये हमेशा चलने वाला बाजार है। सनी ने कहा कि, 'मेरी फिल्मों में बोल्डनेस ज्यादा होती है और लोगों को वो पसंद भी आती है। दर्शक यही देखना चाहते हैं इसलिए हम उन्हें यही दिखाते हैं।'

No comments:

Post a Comment