मोदी के करीबियों की टीम ने भी दिए संकेत-
-काशी में बीजेपी के पदाधिकारियों को मोदी के प्रचार के तौर तरीके
सिखाने के लिए गुजरात से आई मोदी के करीबियों की एक टीम ने भी ऐसे ही संकेत
दिए हैं।
-मोदी के प्रचार के लिए बनारस आए गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता भी
मानते हैं कि पूर्वांचल सहित यूपी की कई सीटों पर उम्मीदवार बदले जाने की
जरूरत है।
इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार-
-गाजीपुर,चंदौली,मैनपुरी,बलिया,देवरिया,भदोही, जौनपुर, डुमरियागंज, मिर्जापुर,इलाहाबाद,फतेहपुर सीकरी।
-इन सीटों पर कार्यकर्ताओँ के उम्मीदवार का विरोध करने के बाद से पार्टी पूरी तरह बैकफुट पर है।
-पार्टी ने 12 लोकसभा सीटों पर कराया है खुफिया सर्वे
-सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उम्मीदवारों के चयन के बाद से
पूर्वांचल में 20 से ज्यादा सीटें जीतने का पार्टी का सपना पूरा होता
दिखाई नहीं दे रहा है।
No comments:
Post a Comment