Sunday, 23 March 2014

दूसरी सदी का यह कस्बा है विश्व धरोहर

दूसरी सदी का यह कस्बा है विश्व धरोहरलीबिया के नेलुत जिले में है यह ऐतिहासिक कस्बा घडामेस। दूसरी सदी के यह घर बनाने में मिट्टी, चूना पत्थर और ताड़ के पेड़ के तने का उपयोग किया गया था, ताकि गर्मियों में ज्यादा न तपे। इनमें ग्राउंड फ्लोर सामान रखने के लिए और फर्स्ट फ्लोर परिवार के लिए होता था। 1986 में विश्व धरोहर की सूची में शामिल इस जगह को ‘दि पर्ल ऑफ दि डेजर्ट’ भी कहा जाता है। 

No comments:

Post a Comment