मुंबई। अभिनेता वरुण धवन अपने खास मजाकिया अंदाज में फिर रूपहले पर्दे पर दिखेंगे। फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में वह नरगिस फाखरी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने हाल ही में नरगिस के साथ लैप डांस करके सबका दिल जीत लिया है।
दोनों पिछले हफ्ते अपनी फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले में चंडीगढ़ में थे। इसी मौके पर उन्होंने फिल्म के तीसरे गाने 'शनिवार रात' को लॉन्च किया। गाना एक कॉलेज और एक मॉल में लांच किया गया। वरुण ने वहां प्रशंसकों को खास अंदाज में डांस करके लुभाया। डांस करते करते वह अचानक नरगिस को साथ लेकर लैप डांस करने लगे। ताकि लोगों का और मनोरंजन कर सकें।
गौरतलब है कि कॉलेज में जब उन्होंने ये डांस किया तो लड़कियां खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सकीं। ये फिल्म डेविड धवन ने निर्देशित की है जबकि निर्माता हैं बालाजी मोशन पिक्चर्स। इसमें वरुण और नरगिस के अलावा इलियाना डिक्रूज भी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 4 अप्रैल को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment