Saturday, 22 March 2014

टीम इंडिया ने पाक को किया चौथी बार चित

टीम इंडिया ने पाक को किया चौथी बार चित, तस्वीरों में जानें जीत की कहानीखेल डेस्क. टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 का पहला मुकाबला अपने नाम करते ही बड़ा ही रोचक कारनामा कर दिखाया। भारत क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा देश है जो पाकिस्तान से आज तक आईसीसी के किसी भी फार्मेट में पराजय का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, यह सभी मुकाबले भारत के नाम रहे।
हम आपको सभी मुकाबलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का इतिहास और भारत-पाक मुकाबला
1. 14 सितंबर 2007 : सुपर ओवर में भारत जीता
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में भारत ने भी 141 रन बनाए। मैच का परिणाम सुपर ओवर से निकला। भारत विजेता घोषित हुआ।
2. 24 सितंबर 2007 : भारत पांच रन से जीता
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
3. 30 सिंतबर 2012 : भारत आठ विकेट से जीता
प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए। टीम इंडिया ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।
4. 21 मार्च 2014 : सात विकेट से पाकिस्तान पराजित
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में भारत ने 9 गेंद शेष रहते सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।

No comments:

Post a Comment