Monday 26 September 2011

इस कार की कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके


यह कार है दुनिया की सबसे पुरानी कार।  यह कार 127 साल पुरानी है लेकिन बड़ी बात यह है कि यह अभी भी चलने फिरने की कंडीशन में है। यह कार नीलामी के लिए तैयार है और इसकी कीमत है 16 लाख पाउंड ( तकरीबन 12 करोड़ 25 लाख रुपए)। इस कार को 1881 में फ्रांस में बनाया गया था।

आपको बता दें कि यह कार आम कारों की तरह लोहे और स्टील से नहीं बल्कि लकड़ी और रबड़ से बनी है। इस कार को चलाने के लिए भाप 45 मिनट में तैयार हो जाती है। इस कार की लंबाई 9 फुट है और वजन 2100 पौंड। इस कार की अधिकतम रफ्तार 38 मील प्रति घंटा है।

ब्रिटिश कार क्लब के सदस्य टिम मूरी ने 1987 में इस कार की मरम्मत कर इसे चलने लायक बनाया था

No comments:

Post a Comment