Tuesday 22 November 2011

वाह क्या बात है, ‘मिनी इंडिया’ में बना दिया कबाड़ से इंडिया गेट

रायपुर\भिलाई रेलवे कर्मी अशोक देवांगन ने यार्ड में पड़े कबाड़ का इस्तेमाल कर आकर्षक इंडिया गेट का निर्माण किया है। भिलाई-तीन पीपी यार्ड में तकनीशियन अशोक ने सालों से पड़े रेल वैगन के सीसी पैड व ईएमई पैड की मदद से यह सृजन किया है।



कबाड़ के इस बेहतरीन इस्तेमाल से उत्साहित पीपी यार्ड इंचार्ज बीएस बेलचंदन ने दो और पार्क को संजोने की योजना बनाई है। जिसमें अशोक द्वारा बस्तर आर्ट की कृतियां रखी जाएंगी। अशोक ने इसके पहले पुरखौती मुक्तांगन रायपुर तथा भिलाई सिविक सेंटर के कृष्ण अर्जुन रथ में भी अपनी कला कौशल का परिचय दिया है। अशोक द्वारा बनाए 14 फीट ऊंचे इंडिया गेट को देखने यार्ड के लोगों में उत्सुकता है। इसके निर्माण में अभियंता रामस्वरूप, संतोष सिंह, मोहन राव, अनुराग शुक्ला, वेल्डर एम रमेश, विक्रम टोप पाल व दौलत सोनी का योगदान है।

No comments:

Post a Comment