Monday 22 October 2012

जब केजरीवाल की मीटिंग में अचानक आई एक महिला

Krishana Rao
नई दिल्ली. वाड्रा-डीएलएफ डील को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार के साथ लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। 
  दरअसल, इंडिया अगेंस्ट करप्शन की हरियाणा इकाई के कार्यकर्ता रविवार दोपहर गोल डाकखाने के करीब इकट्ठा होकर पंडित पंत मार्ग स्थित हुड्डा के निवास की ओर निकल पड़े। 
 
 
पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पंडित पंत मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। लेकिन आईएसी कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर उनके घर के करीब पहुंच गए। 
 
 
इसके बाद पुलिस ने इन्हें तितर-बितर करने के लिए पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की और बाद में लाठीचार्ज किया। आईएसी कार्यकर्ताओं का दावा है कि पुलिस की कार्रवाई में 10 लोग घायल हुए हैं जबकि 25 को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 
 
 
घटना के दौरान अरविंद केजरीवाल सहित उनका कोई भी प्रमुख सहयोगी मौके पर उपस्थित नहीं था।

No comments:

Post a Comment