Friday, 7 March 2014

सेंसेक्स 22 हजारी होने को बेताब, निफ्टी 6500 के पार

Image Loading
विदेशी फंडों की सतत लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही, जिससे मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 406 अंक की ऊंची छलांग के साथ 22 हजार के स्तर की ओर बढ़ते हुए 21919.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंक ऊपर चढ़कर 6526.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि दिग्गजों के मामले में छोटी और मझौली कपंनियों के पिछड़ जाने से बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.22 प्रतिशत और स्मालकैप सूचकांक 0.21 प्रतिशत कमजोर पड़कर बंद हुआ। बीएसई में रिएलटी, बैकिंग, कैपिटल गुड्स तथा तेल एंव गैस वर्ग के शेयरों में जोरदारी खरीद देखी गयी, जबकि आईटी, टेक और हेल्थकेयर वर्ग बिकवाली के दबाव में रहे।
आगामी आम चुनाव में किसी एक दल को बहुमत मिलने के भरोसे बाजार लगातार तेजी पर है। विदेशी संस्थागत निवेशक आज लगातार पन्द्रहवें दिन भी लिवाल बने रहे। इस अवधि में यह बाजार में करीब एक अरब डालर के सौदे कर चुके हैं। विदेशी पूंजी का यह तेज प्रवाह बाजार को मजबूती दे रहा है।
मजबूती पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 21960.89 अंक के ऊंचे और 21539.44 अंक के नीचे में भी रहा। बढ़कर खुला निफ्टी बीच कारोबार में 6537.80 अंक के उच्चतम और 6413.55 अकं के न्यूनतम स्तर तक उतरा।

No comments:

Post a Comment