Monday, 24 February 2014

जोलो का नया स्मार्टफोन क्यू 1010

नई दिल्ली। जोलो जल्द ही नये क्वाड-कोर डुअल सिम स्मार्टफोन लांच कर रहा है जिसका नाम क्यू 1010 होगा। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आने वाले डिवाइस के वर्ग में सूचिबद्ध है। हालांकि इसमें इसकी कीमत व उपलब्ध होने का विवरण नहीं है। यह नया स्मार्टफोन जोलो क्यू 1010 दूसरे फोन क्यू 1000 एस और क्यू 1000 ओपस का ही क्रमानुयायी है।
5 इंची आइपीएस डिसप्ले व 1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ आने वाला यह फोन क्वाडकोर 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6582 मोबाइल चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 4जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है जिससे इसका स्टोरेज 32जीबी तक बढ़ सकता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा है और साथ में एलइडी फ्लैश भी।

बीएसआई सेंसर युक्त कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, ऑटो फोकस, सीन डिटेक्शन और दूसरे मोड भी हैं। कनेक्टीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए जीपीएस भी है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।
8.3 मिमी मोटाई वाले इस स्मार्टफोन में 2250 एमएएच बैटरी है जो 9 घंटे के टॉकटाइम देने का वादा करती है।

No comments:

Post a Comment