मौसम विभाग के अनुसार, तोक्यो में करीब 22 सेंटीमीटर (8.7 इंच) बर्फ गिरी। इससे पहले 1994 में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी। मध्य जापान में एक कार दुर्घटना में 88 और 90 वर्षीय महिला यात्रियों की मौत हो गई। नगानो में एक पुरुष की मौत हो गई।
सरकारी प्रसारक एनएचके ने कहा कि हिमपात संबंधी घटनाओं में कम से कम 494 लोग घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की रात और रविवार को ताजा हिमपात होने की आशंका है।
No comments:
Post a Comment