Monday, 24 February 2014

चोर को खुद का फोटो खींचना पड़ा महंगा

ओहियो। तेजी से बढ़ते स्मार्ट फोन ने कहीं भी किसी जगह किसी की भी तस्वीर उतारने की सहूलियत दे दी है। कुछ लोग तो खुद के फोटो खींचने के बड़े शौकीन होते हैं। इसी शौक के चलते यहां एक शातिर चोर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
हुआ यूं कि यहां के एक घर में चोर महाशय चोरी की वारदात को बड़ी ही सफाई के साथ अंजाम देकर चलते बने। वारदात की पड़ताल करने आई पुलिस को मौके से एक मोबाइल मिला। उस फोन से कोई खास क्लू नहीं मिला लेकिन जैसे ही फोटो के फोल्डर को खोला गया, तो पता चला कि फोन का मालिक खुद की फोटो खींचने का बड़ा शौकीन है। उसने अलग-अलग एंगल्स की अपनी कई तस्वीरें खींच रखी हैं। बस फिर क्या था, पुलिस ने फोटो वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की और महज चंद घंटों की मशक्कत में वह पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया। फिर तो पुलिस को जुबान खुलवाने में कितनी देर लगी होगी, यह आप भी समझते हैं।

No comments:

Post a Comment