Sunday, 23 February 2014

‘हॉलीडे’ के नाम पर तूफान

Image Loading
अक्षय कुमार और अभिनेत्री-निर्माता-निर्देशक पूजा भट्ट दूसरी बार आमने-सामने हैं। पूजा का आरोप है कि अक्षय और उनकी फिल्म के निर्माता विपुल शाह ‘हॉलीडे’ नाम का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं अक्षय कैंप के अनुसार उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूजा भट्ट और ‘हॉलीडे- ए सोल्जर इज नेवर ऑफ डय़ूटी’ के निर्माता शाह के बीच का मसला है। इससे पहले पूजा और अक्षय ‘थैंक यू’ पर भी भिड़ चुके हैं।
कई सौ साल पहले शेक्सपियर ने कहा था, ‘नाम में क्या रखा है?’ लेकिन हमारे बॉलीवुड में नाम को लेकर ही लड़ाई छिड़ जाती है। फिल्मकार फिल्म के नाम को ले कर एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। इन दिनों बॉलीवुड में फिल्म ‘हॉलीडे’ को लेकर तूफान मचा हुआ है। अब तक वहां एक अघोषित नियम सा रहा है कि जिस नाम पर एक फिल्म बन जाती थी, उस नाम पर बीस साल से पहले दूसरी फिल्म नहीं बनती थी। लेकिन पिछले दो-चार सालों से फिल्मकार इस नियम की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ज्यादातर फिल्मकार पुरानी फिल्म के नाम के साथ कोई शब्द या कोई वाक्य जोड़ कर अपनी फिल्म का नाम रखने लगे हैं। 2006 में डीनो मोरिया को लेकर पूजा भट्ट ने ‘हॉलीडे’ नाम की फिल्म बनाई थी। वहीं फिल्मकार विपुल शाह ने अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म बनाई है, जिसका नाम ‘हॉलीडे- ए सोल्जर इज नेवर ऑफ डय़ूटी’ है। इस फिल्म का पहला ट्रेलर जारी होते ही फिल्म के नाम को लेकर पूजा भट्ट ने नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों के अनुसार जब विपुल शाह ने ‘गजनी’ फेम निर्देशक ए. मुरुगादास के निर्देशन में तमिल फिल्म ‘थुप्पाकी’ का हिंदी में रीमेक बनाना शुरू किया था, तब उन्होंने इस नाम का उपयोग करने का अधिकार लेने के लिए पूजा भट्ट से संपर्क भी किया था। लेकिन पूजा ने उन्हें टका-सा जवाब दे दिया था। पूजा का दावा है कि उसके बाद विपुल शाह ने ‘गिल्ड’ से संपर्क किया था, मगर ‘गिल्ड’ ने भी विपुल शाह को टका-सा जवाब दे दिया था। विपुल शाह अपनी फिल्म का नाम बदलने को तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी संस्था ‘इम्पा’ (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) में अपनी फिल्म के टाइटल के साथ टैगलाइन जोड़ते हुए ‘हॉलीडे- ए सोल्जर नेवर ऑफ द डय़ूटी’ को रजिस्टर्ड करवा लिया और अब वह इसी नाम से अपनी फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं। पूजा भट्ट इसका विरोध कर रही हैं। दूसरी तरफ इस सारे प्रकरण पर विपुल शाह की अपनी अलग राय है। वह कहते हैं, ‘मैंने अपनी फिल्म का नाम ‘इम्पा’ में रजिस्टर्ड करवाया है, इसलिए अब किसी को भी विरोध करने का हक नहीं बनता। इसमें किसी की फिल्म का नाम उपयोग करने का मसला कहां से आ गया? मेरी फिल्म के टाइटल को लेकर लोग हंगामा क्यों मचा रहे हैं! लोगों को याद रखना चाहिए कि मेरी फिल्म का टाइटल ‘हॉलीडे’ नहीं, बल्कि ‘हॉलीडे-ए सोल्जर नेवर ऑफ द डय़ूटी’ है। मुझे लगता है कि पूजा भट्ट के मन में कोई शंका है तो वह मुझसे सारी जानकारी ले सकती हैं।’ इतना ही नहीं, विपुल शाह का यह भी दावा है कि पूजा भट्ट गलत बयानबाजी कर रही हैं। विपुल शाह के अनुसार वह फिल्म का टाइटल रजिस्टर्ड करवाने के लिए गिल्ड गए ही नहीं। वह कहते हैं, ‘उनकी फिल्म कई साल पहले रिलीज हो चुकी है। फिर भी मैंने उनसे फिल्म का टाइटल लेने के लिए संपर्क किया था, पर उन्होंने मना कर दिया। तब मैंने अपनी फिल्म का नया नाम रखा। मैं फिर यही कहूंगा कि मैंने पूजा भट्ट की फिल्म के टाइटल का उपयोग नहीं किया है। यह कहना पूरी तरह से गलत है कि मैं गिल्ड के पास टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए गया था।’ मजेदार बात यह है कि अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे- ए सोल्जर इज नेवर ऑफ डय़ूटी’ पिछले काफी समय से विवादों में है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है। यह फिल्म अजय देवगन की ‘एक्शन जैक्शन’ के साथ ही रिलीज होने जा रही है। ‘एक्शन जैक्शन’ को सबसे पहले एक मई को रिलीज करने की घोषणा की गयी थी। पर अचानक विपुल शाह ने अपनी फिल्म ‘हॉलीडे-ए सोल्जर इज नेवर ऑफ डय़ूटी’ को एक मई को रिलीज करने की घोषणा कर दी। तब ‘एक्शन जैक्शन’ के निर्माता ने विपुल शाह से अपनी फिल्म को आगे ले जाने के लिए कहा, पर वह माने नहीं। उसके बाद ‘एक्शन जैक्शन’ के निर्माता ने अपनी फिल्म को 6 जून को रिलीज करने की घोषणा की। फिर पंगा लेते हुए विपुल शाह ने ‘हॉलीडे- ए सोल्जर इज नेवर ऑफ डय़ूटी’ को 6 जून को रिलीज करने की घोषणा कर दी। इस विवाद पर अजय देवगन कहते हैं, ‘अभी तक यही स्थिति है। मगर इस संबंध में मैं या अक्षय कुछ भी नहीं कर सकते। इस मसले से हम दोनों कलाकार नहीं जुड़े हैं, पर दोनों फिल्मों के निर्माता आपस में बैठ कर कुछ निर्णय लेने वाले हैं। हम तो चाहते हैं कि हमारी फिल्में आपस में ना टकराएं।’ अब बॉलीवुड में सवाल उठ रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म के साथ ही विवाद क्यों खड़ा होता है?

No comments:

Post a Comment