दो साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मोटोरोला कंपनी भारत में बिजनेस
करने को तैयार है। कंपनी ने ‘मोटो जी’ नाम से अपना नया मोबाइल फोन लांच
किया है, जो शॉपिंग वेबसाइट ‘
फ्लिपकार्ट’ पर उपलब्ध है।
डुअल सिम की सुविधा के साथ आने वाला यह फोन आठ और 16 जीबी की मेमोरी से लैस होगा। आठ जीबी के मोबाइल की कीमत जहां 12,449 होगी, वहीं 16 जीबी का मॉडल करीब 14 हजार रुपये में उपलब्ध होगा। यूजर को मोटो जी में किटकैट ओएस का भी मजा मिलेगा। हालांकि उन्हें इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 4.3 ओएस के साथ लांच किया है जिसे आगे चलकर किटकैट में अपग्रेट किया जा सकेगा। फ्लिपकार्ट ने मोटो जी के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं।
दो साल तक मुफ्त स्टोरेज:
5 मेगापिक्सल का रीअर और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा
एलईडी फ्लैश के साथ फोर एक्स डिजिटल जूम
4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन-400 प्रोसेसर
नो माइक्रो एसडी कॉर्ड स्लॉट
गूगल ड्राइव दो साल तक 50जीबी फ्री स्टोरेज
143 ग्राम वजन
डुअल सिम की सुविधा के साथ आने वाला यह फोन आठ और 16 जीबी की मेमोरी से लैस होगा। आठ जीबी के मोबाइल की कीमत जहां 12,449 होगी, वहीं 16 जीबी का मॉडल करीब 14 हजार रुपये में उपलब्ध होगा। यूजर को मोटो जी में किटकैट ओएस का भी मजा मिलेगा। हालांकि उन्हें इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 4.3 ओएस के साथ लांच किया है जिसे आगे चलकर किटकैट में अपग्रेट किया जा सकेगा। फ्लिपकार्ट ने मोटो जी के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं।
दो साल तक मुफ्त स्टोरेज:
5 मेगापिक्सल का रीअर और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा
एलईडी फ्लैश के साथ फोर एक्स डिजिटल जूम
4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन-400 प्रोसेसर
नो माइक्रो एसडी कॉर्ड स्लॉट
गूगल ड्राइव दो साल तक 50जीबी फ्री स्टोरेज
143 ग्राम वजन
No comments:
Post a Comment