रोम, एजेंसी। कार्लोस तेवेज द्वारा दागे एकमात्र गोल की मदद से जुवेंट्स ने इटली की सीरि-ए फुटबॉल मुकाबले में तोरिनो को 1-0 से पराजित किया।
अर्जेंटीना के तेवेज ने खेल के 30वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक साबित हुआ। उन्होंने विपक्षी टीम के गोल के नजदीक से नीचा शॉट लगाया जिसे रोकने के लिए डैनिएल पैडेली ने डाइव भी लगाई, लेकिन वह रोक नहीं सके।
इसी के साथ सीरि-ए चैंपियन टीम ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद रोमा टीम से 9 अंकों की बढ़त बना ली है। साथ ही तेवेज लीग में सर्वाधिक गोल करने के मामले में जिउसेपी रोसी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों के खाते में 14-14 गोल हैं। जुवेंट्स की टीम 17 मैचों से लीग में अपराजेय है।
हालांकि विपक्षी टीम ने भी कड़ी चुनौती दी। खेल के 10वें मिनट में ही ओमार अल कडोरी ने हमला किया और जुवेंट्स ने विपक्षी आक्रमण किया। खेल के 80वें मिनट में अल कडोरी ने पेनल्टी की अपील की क्योंकि उन्हें लगा कि बाक्स के अंदर पिर्लो ने उन्हें बाधा पहुंचाई। हालांकि रैफरी उनकी अपील से सहमत नहीं थे और उन्होंने खेल जारी रखा॥
अर्जेंटीना के तेवेज ने खेल के 30वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक साबित हुआ। उन्होंने विपक्षी टीम के गोल के नजदीक से नीचा शॉट लगाया जिसे रोकने के लिए डैनिएल पैडेली ने डाइव भी लगाई, लेकिन वह रोक नहीं सके।
इसी के साथ सीरि-ए चैंपियन टीम ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद रोमा टीम से 9 अंकों की बढ़त बना ली है। साथ ही तेवेज लीग में सर्वाधिक गोल करने के मामले में जिउसेपी रोसी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों के खाते में 14-14 गोल हैं। जुवेंट्स की टीम 17 मैचों से लीग में अपराजेय है।
हालांकि विपक्षी टीम ने भी कड़ी चुनौती दी। खेल के 10वें मिनट में ही ओमार अल कडोरी ने हमला किया और जुवेंट्स ने विपक्षी आक्रमण किया। खेल के 80वें मिनट में अल कडोरी ने पेनल्टी की अपील की क्योंकि उन्हें लगा कि बाक्स के अंदर पिर्लो ने उन्हें बाधा पहुंचाई। हालांकि रैफरी उनकी अपील से सहमत नहीं थे और उन्होंने खेल जारी रखा॥
No comments:
Post a Comment