Tuesday, 4 February 2014

न्यायमूर्ति माथुर होंगे सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष

Image Loadingप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के नामों को मंजूरी दे दी है जो केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों के वेत नमानों और 30 लाख पेंशनधारकों को मिलने वाली राशि में संशोधन की सिफारिश करेगा।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा प्रधानमंत्री ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के लिए नामों को मंजूरी दे दी। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आशोक कुमार माथुर को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पेट्रोलियम सचिव विवेक राय इस आयोग के पूर्णकालिक सदस्य बनाए गए हैं। रथिन राय (निदेशक नेशनल इंस्टिच्यूट आफ पब्लिक फाइनेंस एंड पालिसी) आयोग के अंशकालिक सदस्य होंगे तथा मीना अग्रवाल (व्यय विभाग की विशेष कार्य अधिकारी) इसकी सचिव होंगी। सितंबर 2013 में प्रधानमंत्री ने सातवें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दी थी। आयोग को दो साल में रपट सौंपने का जिम्मा दिया गया है और इसकी सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू होंगी। इस आयोग का गठन आम चुनाव से पहले किया गया है जिसकी सिफारिशों से रक्षा और रेल विभाग समेत केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और करीब 30 लाख पेंशनयाफ्ता लोगों को फायदा होगा। सरकार लगभग हर 10 साल पर अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए वेतन आयोग का गठन करती है और अक्सर थोड़े-बहुत बदलाव के साथ राज्य सरकारें भी इस पर अमल करती हैं। छठा वेतन आयोग एक जनवरी 2006

No comments:

Post a Comment