Sunday, 2 February 2014

फुटवियर डिजाइनिंग: कोर्सेज में करें अप्लाई

नेशनल रिसर्च लेबोरेट्री फॉर कंजरवेशन, लखनऊ
कंजरवेशन ऑफ कल्चरल प्रॉपर्टी में 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं।
एलिजिबिलिटी :  फ्रेशर्स के लिए कंजरवेशन, फाइन आर्ट, केमिस्ट्री के साथ साइंस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन।
वेबसाइट :  www.nric.gov.in
लास्ट डेट : 15 जुलाई 2013
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमन, नई दिल्ली
यूनिवर्सिटी ने अपने नए पीजी प्रोग्राम्स की घोषणा की है। ये प्रोग्राम हैं : एमटेक इन इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट, एमटेक इन वीएलएसआई डिजाइन, एमटेक इन मोबाइल एंड पेरवेसिव कंप्यूटिंग, एमटेक इन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन।
एलिजिबिलिटी : वूमन कैंडिडेट जिन्होंने बीटेक या एमएससी या एमसीए रिलीवेंट सब्जेक्ट्स में किया हो। क्वॉलिफाइंग एग्जाम में जनरल कैंडिडेट्स के 60 परसेंट और एससी-एसटी कैंडिडेट्स के 55 परसेंट मा‌र्क्स होना जरूरी है। प्रॉस्पेक्टस 1 जुलाई तक मिलेंगे।
वेबसाइट : www.igit.ac.in
सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन फुटवियर मैन्युफैक्चर एंड डिजाइन, एक वर्षीय सर्टिफिकेट इन क्रिएटिव डिजाइन एंड शूज मेकिंग, 6 माह का क्रैश कोर्स फुट वियर डिजाइन एंड मेन्युफैक्चरिंग एवं तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एडेड शू डिजाइनिंग के लिए फॉर्म निकाले हैं।
एलिजिबिलिटी :  दो वर्षीय डिप्लोमा एवं एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 12वीं पास। कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स के लिए 10वीं पास के साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी।
वेबसाइट : www.cftiagra.org.in
लास्ट डेट : 30 जून 2013
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, नई दिल्ली
इंट्रीग्रेटेड एमएससी एवं पीएचडी इन क्लीनिकल रिसर्च के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी :  मेडिकल एवं उससे रिलेटेड फील्ड के ग्रेजुएट्स जैसे कि फार्मा, नर्सिग, वेटेरिनरी साइंस आदि अप्लाई कर सकते हैं।
लास्ट डेट :  30 जुलाई 2013
वेबसाइट : www.phfi.org
बाबा साहेब अंबेडकर पॉलिटेक्निक, नई दिल्ली
सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्सेज में डिप्लोमा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी : 10वीं पास, एडमिशन पहले आओ और पहले पाओ के बेस पर होगा।
वेबसाइट : www.bsapdelhi.in
सिंबियोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निग, पुणे
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी एवं अन्य सभी आवश्यक इन्फॉर्मेशन के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.scdl.net देखें।
लास्ट डेट :  1 जुलाई 2013
बिना लेट फीस के इग्नू में 30 जून तक
जमा करें फॉर्म
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन के साथ ही पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट कोर्सेज में बिना किसी लेट फीस के एप्लीकेशन जमा करने की डेट 30 जून तक बढा दी है। इसके बाद कैंडिडेट लेट फीस के साथ 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment