Saturday, 8 February 2014

श्रीलंका ने शृंखला जीती, बांग्लादेश ने टेस्ट ड्रा कराया

चटगांव। मोमिनुल हक के नाबाद शतक से बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट ड्रा कराने में सफल रही जिससे मेहमान टीम ने 1-0 से शृंखला अपने नाम कर ली। बांग्लादेश को जीत के लिए 467 रन का विशाल लक्ष्य मिला था और जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक उसने तीन विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच ड्रा कराने में कामयाबी हासिल की। बाईस वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज मोमिनुल डटे रहे और जैसे ही वह चाय के बाद के सत्र में 100 रन बनाकर अपने तीसरे टेस्ट शतक पर पहुंचे, दोनों टीमों ने ड्रा स्वीकार कर लिया। शकिबुल हसन 43 रन बनाकर नाबाद रहे। चाय से पहले बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन था, जिसके बाद उन्होंने और मोमिनुल ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की भागीदारी निभाई। श्रीलंका ने पिछले हफ्ते ढाका में पहला टेस्ट पारी और 248 रन से जीता था। टीम मेजबान को समेटने में असफल रही जो अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही थी। दोनों देशों के बीच 16 टेस्ट मैचों में यह मात्र दूसरा ड्रा था, जिसमें से श्रीलंका ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि आठ में वह पारी के अंतर से जीता है। बांग्लादेश टेस्ट रैंकिंग में निचले 10वें स्थान पर ही चल रहा है, उसने 2000 में पूर्ण दर्जा हासिल करने के बाद 83 टेस्ट में से 68 गंवाए हैं जबकि वह केवल चार में जीत दर्ज कर पाया है। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम ने कहा कि वह ड्रा से खुश थे और उम्मीद जताई कि उनकी टीम ने जो लय हासिल की है, उसका फायदा सीमित ओवरों के मुकाबलों में मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के प्रदर्शन की बेहद जरूरत थी। लड़के डटे रहे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इमरुल और शमसुर ने पहली पारी में तथा मोमिनुल ने दूसरी पारी में विशेषकर बल्ले से अच्छा खेल दिखाया। रहीम ने कहा, ‘‘हमने भले ही शृंखला गंवा दी हो लेकिन जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया, मैं उससे काफी खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस लय को वनडे और ट्वेंटी20 शृंखला में भी रख सकते हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम बुधवार और शुक्रवार को चटगांव में दो ट्वेंटी20 मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों टीमें 17 फरवरी से सिलहट में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे शृंखला खेलेंगी। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि धीमी पिच पर जीत दर्ज करना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की और अंतिम मैच में उसने काफी सुधार किया।

No comments:

Post a Comment