बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी हार्ले डेविडसन ने सोने की परत चढ़ी बाइक लांच की.
इस बाइक की कीमत रखी गयी है 5.53 करोड़ जी हां सुनकर शौक लगा होगा लेकिन कंपनी का दावा है कि शौकिनों केलिए यह कीमत कोई ज्यादा नहीं.
बाइक पर सोने की परत चढ़ाकर तैयार किया है डेनमार्क की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी लॉज जेनसन ने.
जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में चल रहे मोटरसाइकिल एक्सपो में इसे लोगों के सामने लाया गया. 5.53 करोड़ रुपए की इस बाइक को दुनिया की सबसे महंगी बाइक बताया गया.
इसे हार्ले-डेविडसन की स्पेशल एडिशन बाइक का नाम दिया है.
गौरतलब है कि हार्ले की सबसे सस्ती बाइक को दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था.
750 सीसी इंजन वाली हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 की कीमत चार लाख दस हजार रुपए है.
हार्ले की सबसे महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी मुख्य रूप से महंगी कस्टम बाइक ही बनाती हैं. भारत में इसे आने में समय लगेगा.
इस बाइक की कीमत रखी गयी है 5.53 करोड़ जी हां सुनकर शौक लगा होगा लेकिन कंपनी का दावा है कि शौकिनों केलिए यह कीमत कोई ज्यादा नहीं.
बाइक पर सोने की परत चढ़ाकर तैयार किया है डेनमार्क की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी लॉज जेनसन ने.
जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में चल रहे मोटरसाइकिल एक्सपो में इसे लोगों के सामने लाया गया. 5.53 करोड़ रुपए की इस बाइक को दुनिया की सबसे महंगी बाइक बताया गया.
इसे हार्ले-डेविडसन की स्पेशल एडिशन बाइक का नाम दिया है.
गौरतलब है कि हार्ले की सबसे सस्ती बाइक को दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था.
750 सीसी इंजन वाली हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 की कीमत चार लाख दस हजार रुपए है.
हार्ले की सबसे महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी मुख्य रूप से महंगी कस्टम बाइक ही बनाती हैं. भारत में इसे आने में समय लगेगा.
No comments:
Post a Comment