ज्यादातर कहा जाता है कि महिलायें बातूनी होती हैं, इसलिए किसी बात
को राज
बनाकर नहीं रख सकतीं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पुरुष गॉसिप
करने में माहिर हैं और वे बमुश्किल चंद मिनट ही किसी राज को अपने तक रख
पाते हैं।
ब्रिटिश समाचार पत्र डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक सर्वेक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ है कि महिलायें किसी राज को जानने के औसतन साढ़े तीन घंटे बाद ही उसे किसी दूसरे को बताती हैं, जबकि पुरुष उनकी अपेक्षा 40 मिनट पहले यानी दो घंटे 47 मिनट बाद ही किसी से उसे साझा कर लेते हैं। सर्वेक्षण के दौरान 2000 लोगों के सवाल पूछे गये, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर दस में से एक व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही उन्हें किसी की गुप्त बात का पता चलता है तो वे दस मिनट या उससे पहले ही किसी और को उसे बता देते हैं, लेकिन इसके बाद भी सर्वेक्षण में शामिल 92 प्रतिशत पुरुषों ने इस बात का दावा किया कि वे किसी भी राज को अपने तक रखने में सक्षम हैं।
ब्रिटिश समाचार पत्र डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक सर्वेक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ है कि महिलायें किसी राज को जानने के औसतन साढ़े तीन घंटे बाद ही उसे किसी दूसरे को बताती हैं, जबकि पुरुष उनकी अपेक्षा 40 मिनट पहले यानी दो घंटे 47 मिनट बाद ही किसी से उसे साझा कर लेते हैं। सर्वेक्षण के दौरान 2000 लोगों के सवाल पूछे गये, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर दस में से एक व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही उन्हें किसी की गुप्त बात का पता चलता है तो वे दस मिनट या उससे पहले ही किसी और को उसे बता देते हैं, लेकिन इसके बाद भी सर्वेक्षण में शामिल 92 प्रतिशत पुरुषों ने इस बात का दावा किया कि वे किसी भी राज को अपने तक रखने में सक्षम हैं।
No comments:
Post a Comment