सब्सिडी के तहत मिलने वाले 12 गैस सिलेंडरों की समाप्ति के बाद लोगों को जो बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर महंगी कीमत में मिलते थे, अब उनके दामों में कटौती कर दी गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों में 53.5 रुपए की कटौती की गई है।
इस कटौती के बाद बिना सब्सिडी का जो सिलेंडर पहले 1134 रुपए (दिल्ली) में मिलता था, अब उसकी कीमत 1080.50 रह गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार 1 फरवरी को भी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों में 107 रुपए की कटौती की गई थी। उसके पहले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 1241 रुपए थी, जो 107 रुपए की कटौती के बाद 1134 रुपए रह गई। फिलहाल दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 414 रुपए प्रति सिलेंडर है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार एलपीजी पर होने वाला नुकसान भी पहले से कम हुआ है। फरवरी में यह नुकसान 656 रुपए प्रति सिलेंडर होता था, लेकिन अब यह घटकर 605.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। जनवरी में यह नुकसान 762.50 रुपए था।
No comments:
Post a Comment