Wednesday, 5 March 2014

इंटर स्टेट कबड्डी कप के समापन समारोह में गुरदास मान का कंसर्ट


जिले के गांव रघुआना में हरमंदर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट एवं जननायक चौधरी देवीलाल स्पोर्टस क्लब की ओर से तीन दिवसीय इंटर स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट 7 मार्च से शुरू होगी। कबड्डी कप के अंतिम दिन 9 मार्च को पंजाबी गायक गुरदास मान का लाइव कंसर्ट भी होगा। कबड्डी कप को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। 6 वर्गों में पुरुष कबड्डी के मुकाबले होंगे जबकि ओपन में लड़कियों का कबड्डी मुकाबला होगा। इसके अलावा रस्साकसी के मुकाबले भी होंगे।
विजेता को मिलेंगे 1 लाख रुपये, उपविजेता को 75 हजार का इनाम
ट्रस्ट चेयरमैन व सरपंच जगतार सिंह ने बताया कि ओपन वर्ग में विजेता को 1 लाख रुपये व उपविजेता को 75 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। 76 किलोग्राम वर्ग में विजेता को 25 हजार जबकि उपविजेता को 17 हजार रुपये, 70 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता को 18 हजार जबकि उपविजेता को 15 हजार रुपये, 65 किलो भार वर्ग में विजेता को 12 हजार रुपये जबकि उपविजेता को 8 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। 60 किलोभार वर्ग में विजेता को 8 हजार रुपये एवं उपविजेता को 6 हजार रुपये, 53 किलोभार वर्ग में विजेता को 6 हजार रुपये तथा उपविजेता को 4 हजार रुपये दिए जाएंगे। लड़कियों के ओपन वर्ग में उपविजेता को 7100 रुपये तथा उपविजेता को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। रस्सा कस्सी में विजेता टीम को 6 हजार जबकि उपविजेता को 4 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। 76 किलोभार व ओपन वर्ग में बेस्ट रेडर व स्टापर को क्रमश: एलसीडी एवं एलईडी दी जाएगी।
मान का कंसर्ट 9 को
9 मार्च को शाम 6 बजे पंजाबी गायक गुरदास मान अपनी प्रस्तुति देंगे। उनका लाइव कंसर्ट भी होगा। मौके पर हॉकी के कप्तान सरदार सिंह व गांव के एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट बाबू सिंह रघुआना को सम्मानित किया जाएगा। विशेष बात यह भी है कि ग्रामीणांचल में करीब दो दशक के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में गुरदास मान अपनी परफॉर्मेंस देंगे। गुरदास मान के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
6 वर्गों में होंगे पुरुष कबड्डी मुकाबले, महिलाएं ओपन में भिड़ेंगी 

No comments:

Post a Comment