Tuesday, 4 March 2014

अब भारत में कहीं भी जाओ नहीं बदलेगा मोबाइल नंबर

नई दिल्ली। अगर आप स्थायी रूप से दूसअब भारत में कहीं भी जाओ नहीं बदलेगा मोबाइल नंबररे राज्य में रहने के लिए चले जाते हैं और अन्य टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की सेवाएं लेते हैं तो भी आपका मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। 

मौजूदा नियम आपको यह अनुमति देते हैं कि आप जिस राज्य में रह रहे हैं उसमें आप टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बदलते हैं तो भी आपके फोन नंबर नहीं बदलेंगे। इसको मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी कहा जाता है। संचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंटर स्टेट मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी मई से शुरू हो जाएगी। 

दूरसंचार विभाग स्कीम के विवरण को अंतिम रूप देने में जुटा है। भारती एयरेटल के पूर्व सीईओ संजय कपूर ने बताया कि इससे छात्रों और यंग प्रोफेशनल्स को फायदा होगा जिन्हें एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है और जिनकी जॉब ट्रांसफरेबल होती है। मोबाइल नंबरों को बैंक, क्रेडिट कार्ड और अन्य ट्रांजेक्शन के लिए पहचान टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

वीडियोकोन टेलीकॉम के चीफ एग्जीक्यूटिव अरविंद बाली ने बताया कि राष्ट्रीय एमएनपी से रोमिंग चार्ज खत्म हो जाएगा। अभी तक यह व्यवस्था है कि अगर आप दूसरे शहर में जाकर पुराना नंबर रखते हैं तो आपको रोमिंग चार्ज देना पड़ता है। इससे ऑपरेटर भी बेहतर टैरिफ प्लांस और बेहतर सुविधा देने के लिए मजबूर होंगे। 

दूरसंचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कीम शुरू होने के बाद टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बदलने में दो या तीन दिन लगेंगे। अधिकारी ने कहा, हमने ऑपरेटर्स से कहा है कि वे इस साल के खत्म होने तक 12 घंटे में और दूसरा साल खत्म होने तक चार घंटे से भी कम वक्त में इस काम को करें। राज्य के भीतर ही एमएनपी कोस्ट प्रति नंबर 19 रूपए पड़ती है। इसमें तीन से सात दिन तक का वक्त लगेगा।

No comments:

Post a Comment