Tuesday, 4 March 2014

सुब्रय राय ने कोर्ट में कहा, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, हमें बचा लो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की बिना शर्त माफी को स्वीकार कर लिया। सुब्रत राय कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे इसलिसुब्रय राय ने कोर्ट में कहा, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं,  हमें बचा लोए उन्होंने अदालत से माफी मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा,हम आपका सम्मान करते हैं लेकिन आपने हमारा सम्मान नहीं किया। 

सुब्रत राय ने कहा कि कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह जायज थी। मेरी 92 वर्षीय मां बीमार है। मैं हाथ जोड़कर माफी माफी मांगता हूं। हमें बचा लो। हम निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए संपत्ति बेच देंगे। राय के वकील रामजेठमलानी ने कहा कि सहारा समूह दो महीनों में निवेशकों का पैसा लौटा देगा। 

सुब्रत राय के चेहरे पर फेंकी काली स्याही 

कोर्ट परिसर में मनोज शर्मा नामक एक शख्स ने सुब्रत राय पर काली स्याही फेंकी। स्याही सुब्रत राय के चेहरे पर फेंकी गई। इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मनोज शर्मा को हिरासत में ले लिया। पेशे से वकील मनोज ग्वालियर का रहने वाला है। मनोज का कहना था कि सुब्रत राय ने गरीबों के पैसे खाएं है। मनोज शर्मा ने कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी पर जूता फेंका था। साथ ही उस पर एसडीएम पर चाकू से हमला करने का भी आरोप है। 

सोमवार को अपनी गाड़ी में आए थे दिल्ली 

यूपी पुलिस सोमवार को सुब्रत राय को दिल्ली लेकर आई थी। सुब्रत राय को उनकी निजी गाड़ी में बिठाकर दिल्ली लाया गया क्योंकि उन्होंने पुलिस की वैन में बैठने से इनकार कर दिया था। लखनऊ पुलिस ने 28 फरवरी को सुब्रत राय को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सुब्रत राय को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 4 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेजा था।

पुलिस ने सुब्रत राय को हवालात में रखने की बजाय गेस्ट हाउस में रखा। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को 26 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। लखनऊ पुलिस गैर जमानती वारंट को तामील करवाने सुब्रत राय के लखनऊ स्थित घर पहुंची लेकिन वहां सुब्रत राय नहीं मिले। 

इसके बाद सुब्रत राय ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। सुब्रत राय निवेशकों के बीस हजार करोड़ रूपए नहीं लौटा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से कहा है कि अगर सुब्रत राय 20 हजार करोड़ रूपए नहीं लौटाते हैं तो उनकी संपत्ति को बेचकर वसूली की जाए।

No comments:

Post a Comment