Thursday, 29 May 2014

माता-पिता को सिगरेट की आदत हो तो बच्चों को भी आसानी से लग जाती है लत

अगर माता-पिता को सिगरेट पीने की लत है तो ये लत बच्‍चों को भी लग जाएगी. न
धम्रपान की लत
ए शोध में दावा किया गया है कि सिगरेट की लत वाले माता-पिता के बच्चों में ना सिर्फ धूम्रपान की आदत विकसित होती है, बल्कि अपनी युवा अवस्था में वह बहुत ज्यादा सिगरेट पीने लगते हैं.
जॉर्जटाउन लोम्बार्डी कॉप्रिहेन्सिव कैंसर सेन्टर के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन में पहली बार माता-पिता की धूम्रपान की आदत का उनके शिशुओं पर पड़ने वाले असर और इस आदत के एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचने की आशंकाओं पर काम किया गया है.
अध्ययन के मुख्य जांचकर्ता और जॉर्जटाउन लोम्बार्डी में ओंकोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डैरेन मायस का कहना है, 'यदि माता-पिता दोनों या उनमें से कोई एक भी सिगरेट पर बहुत ज्यादा निर्भर है तो उनके बच्चे को धूम्रपान से दूर रखना मुश्किल होता है.' मायस ने कहा, 'धूम्रपान करने वाले माता-पिता के लिए यह जानना भी आवश्यक है कि उनके बच्चे इस आदत की नकल कर सकते हैं, खास तौर पर तब जब अभिभावक निकोटिन पर निर्भर हों.'
इस अध्ययन के लिए 400 से ज्यादा माता-पिता और उनके 12-17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का साक्षात्कार किया गया. बच्चों का पांच साल बाद दोबारा साक्षात्कार किया गया. इस अध्ययन के परिणाम ‘पेड्रियाट्रिक्स’ पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं.

श्रद्धा कपूर को पसंद करने लगे हैं शाहिद कपूर!


हैदर फिल्म का एक सीन
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर फिलहाल अपने 'सिंगल' होने के टैग से कोई समझौता करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसी खबरें पहले ही उड़ चुकी हैं कि शाहिद और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा है. लेकिन शाहिद खुद को मानते हैं 'Single, who is ready to mingle!' पिछले हफ्ते ही शाहिद कपूर को सोनाक्षी सिन्हा के साथ पार्टी करते देखा गया था, इसके 2 दिन बाद ही ये एक्टर जैकलिन फर्नांडिस के साथ डिनर करते हुए नजर आया. इसके बाद शाहिद अपनी दोस्त मीनल के साथ मूवी देखने गए. इस दौरान शाहिद मीडिया के कैमरे में भी कैद हुए.
लेकिन शाहिद की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. डेल्ही टाइम्स के सूत्रों की मानें तो शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को शाहिद पसंद करते हैं. श्रद्धा कपूर के बारे में हम सब जानते हैं कि वो आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. दो हफ्ते पहले ही दोनों छुट्टियां मनाने यूएस भी गए थे. श्रद्धा और शाहिद 'हैदर' फिल्म में साथ नजर आएंगे. हालांकि श्रद्धा 'हैदर' फिल्म के को-स्टार के साथ कोई भी पर्सनल रिलेशन नहीं चाहती हैं.
लेकिन खबरें आ रही हैं कि शाहिद ये जानते हुए भी पर्सनल लाइफ में श्रद्धा के अच्छे दोस्त बनने की अपनी चाहत जताते रहते हैं. शाहिद पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है, इसलिए फिलहाल इस किस्से का ‍रहस्य बना हुआ है...

स्‍मृति ईरानी की पुरानी फोटो वायरल

मानव संसाधन मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी स्‍मृति ईरानी की वह तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है जिसमें उन्‍होंने शॉर्ट्स पहने हुए हैं.इन दिनों अपनी शैक्षणिक योग्‍यता को लेकर विवादों में चल रहीं 38 साल की नई-नवेली केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी इस तस्‍वीर में दो लड़कियों के बीच में दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि स्‍मृति 1998 में मिस इंडिया की फाइनलिस्‍ट रह चुकी हैं.
मशहूर टीवी एक्‍ट्रेस स्‍मृति ईरानी ने साल 2000 में टीवी सीरियलों में काम करना शुरू किया. इसके बाद उन्‍होंने स्‍टार प्‍लस के धारावाहिक 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाया. यही वह रोल था जिसने स्‍मृति को भारत के घर-घर में पहचान दिलाई.
बहरहाल, स्‍मृति ईरानी तब से विवादों में घिर गईं हैं जब से इस बात का पता चला है कि उन्‍होंने 2004 और 2014 के लोसभा चुनाव में अपनी शैक्षणिक योग्‍यता के बारे में अलग-अलग जानकारी दी है. उन्‍होंने 2004 के चुनाव के दौरान दायर अपने एफिडेफिट में कहा था कि वो ग्रैज्‍युएट हैं, जबकि 2014 में खुद को 12वीं पास बताया.
वहीं, कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करके ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल किया था. उन्होंने लिखा था, 'मोदी की क्या कैबिनेट है? मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी स्नातक भी नहीं हैं.'
हालांकि जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला समेत कई राजनेताओं ने यह कहते हुए स्‍मृति ईरानी का बचाव किया कि माकन के तर्क के हिसाब से तो केवल उसी व्‍यक्ति को नागरिक उड्डयन मंत्री होना चाहिए जिसके पास पायलट होने का लायसेंस हो.

Monday, 26 May 2014

10वीं बार चैंपियंस लीग जीता रीयल मैड्रिड

10वीं बार चैंपियंस लीग जीता रीयल मैड्रिड60 साल में पहली बार
एक गोल से पीछे चलने के बाद लास्ट टाइम में सर्जियो रामोस के शानदार गोल के दम पर मैच एक्सट्रा टाइम में गया और फिर एक्स्ट्रा टाइम में गेरेथ बेल, मार्सेलो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल के दम पर रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-1 से हराकर दस

वीं बार चैंपियंस लीग फुटबॉल का खिताब जीता. चैंपियंस लीग के 60 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि एक ही शहर मैड्रिड के दो क्लब खिताब के लिए आमने-सामने थे.

हार के मुंह से निकाला

सैटरडे देर रात लिस्बन में खेले गए यूऐफा चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में रीयल और एटलेटिको के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. पहले हाफ में एटलेटिको ने डिएगो गोडिन (36वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी. एटलेटिको ने 90 मिनट तक बढ़त को बरकरार रखी और एक समय लग रहा था कि खिताब पर उसका ही कब्जा होगा, लेकिन इंजुरी टाइम में रीयल के लिए सर्जियो रामोस (93वें मिनट) ने गोल करते हुए टीम को हार के मुंह से बाहर निकालते हुए बराबरी पर ला दिया.

टीम की जीत पर लगाई मुहर

एक्स्ट्रा टाइम में पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ में रीयल की टीम ने शानदार खेल दिखाया. दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर गोरेथ बेल (110वें मिनट) ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई. इसके बाद ब्राजीली मिडफील्डर मार्सेलो (118वें मिनट) ने एक और गोल कर एटलेटिको की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने पेनाल्टी के जरिए रीयल का चौथा गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.

बार्सिलोना और रीयल को पछाड़ा

इससे पहले रीयल मैड्रिड ने अपनी आखिरी चैंपियंस लीग खिताब 12 साल पहले 2002 में जीता था, जबकि एटलेटिको ने पहली बार चैंपियंस लीग फाइनल में जगह बनाई थी. एटलेटिको ने इस साल स्पेन के घरेलू लीग में बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड जैसी टीमों को पछाड़कर खिताब जीता है. वहीं, रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैंपियंस लीग इतिहास में दो अलग-अलग विजेता क्लब के लिए गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. शनिवार देर रात एटलेटिको के खिलाफ रोनाल्डो ने गोल दाग रीयल मैड्रिड को 4-1 से जीत दिलाई. इसके अलावा पुर्तगाली कैप्टन ने 2008 में मास्को में चेल्सी के खिलाफ गोल दाग मैनचेस्टर युनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

सोनाक्षी थीं नेशनल अवॉर्ड की हकदार: अक्षय


नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा को उनकी फिल्म ‘लुटेरा’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाना चाहिये था।
सोनाक्षी सिन्हा के साथ जोकर, राउडी राठौर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई रिर्टसं में काम कर चुके अक्षय कुमार को लुटेरा में सोनाक्षी का अभिनय बेहद पसंद आया था। अक्षय कुमार ने कहा है कि इस फिल्म के लिए सोनाक्षी को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सराहना की जानी चाहिये थी। सोनाक्षी ने जबर्दस्त अभिनय किया था।
अक्षय कुमार ने कहा है कि सोनाक्षी के साथ काम करना खुशी की बात है। वह खूबसूरत और प्रतिभाशली हैं। मैंने उनकी पिछली फिल्म लुटेरा देखी। मेरे ख्याल से फिल्म में उनका काम उम्दा था। अक्षय और सोनाक्षी की जोड़ी एक बार फिर से ‘होली डे’ में नजर आने वाली है। यह फिल्म छह जून को प्रदर्शित होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में प्रदर्शित विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म लुटेरा में सोनाक्षी सिन्हा और रणबीर सिंह ने मुख्य भूमिकायें निभायी थी।

बेलूरमठ और मोदी के PM बनने का राज़

PICS: बेलूरमठ और स्वामी आत्मास्थानंद से जुड़ा है मोदी के प्रधानमंत्री बनने का राज़
पश्चिम बंगाल के बेलूरमठ और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बीच एक बड़ा संबंध है, जिसे कम ही लोग जानते होंगे. दरअसल इस मठ में मोदी पहली बार युवा लड़के के तौर पर आए थे. मोदी को उनके शुरुआती जीवन में आध्यात्मिक शिक्षा देने वाले रामकृष्ण मठ औ
र मिशन ऑर्डर के प्रमुख स्वामी आत्मास्थानंद महाराज ने तब उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी थी क्योंकि वह ऑर्डर में शामिल होने की न्यूनतम आयु से भी कम के थे. कुछ समय बाद मोदी द्वारा फिर साधु बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद उन्हें स्वामी द्वारा हतोत्साहित किया गया था और उनसे कहा कि उनकी कहीं और जरूरत है. मोदी ने जब पिछले साल बेलूरमठ का दौरा किया था तो उन्होंने स्वामी से कहा भी था कि आपने मुझे उस समय भगा दिया था इसलिए मैं आज मुख्यमंत्री हूं.
स्वामी आत्मास्थानंद महाराज ने मोदी को पश्चिम बंगाल के बेलूरमठ में आने के लिए आमंत्रित किया है. मोदी को लिखे एक पत्र में महाराज ने कहा, ‘‘ मैं, भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर बेलूरमठ में आपके दौरे की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं.’’

हिंसा के लिए ईश्वर के नाम का इस्तेमाल नहीं करें : पोप

यरूशलम: पोप फ्रांसिस ने आज यहां यहूदियों, इसाइयों और मुस्लिमों से ‘भाई-बहनों की तरह एक-दूसरे का सम्मान करने और एक-दूसरे से प्रेम करने’’ की अपील करते हुए ‘‘हिंसा के लिए ईश्वर के नाम का इस्तेमाल नहीं करने’ की बात कही।

पोप ने अल अक्सा मस्जिद परिसर की यात्रा के दौरानहिंसा के लिए ईश्वर के नाम का इस्तेमाल नहीं करें : पोप यरूशलम के मुख्य मुफ्ती से मुलाकात की तथा मुस्लिमों, इसाइसों और यहूदियों से ‘न्याय एवं शांति के लिए मिलकर काम करने’ की अपील की। पोप ने तैयार व्याख्यान से हटते हुए यरूशलम के मुख्य मुफ्ती और अन्य एकत्रित मुस्लिम अधिकारियों को ‘ प्रिय मित्रों’ के बजाए ‘‘प्रिय भाइयों’’ कहकर संबोधित किया।

उन्होंने कहा, ‘ हम न्याय एवं शांति के लिए मिलकर काम करें। आओ, दूसरों के दु:ख को समझना सीखें और हिंसा के लिए कोई ईश्वर के नाम का उपयोग न करे।’ इसके बाद उन्होंने जूते उतारे और डोम ऑफ द रॉक में प्रवेश किया, जिसे इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। पोप फ्रांसिस यहूदियों के सबसे पवित्र स्थल वेस्टर्न वॉल गए जहां उन्होंने रब्बी शम्यूएल राबिनोविच से मुलाकात की। उन्होंने वॉल पर करीब डेढ़ मिनट तक प्रार्थना भी की।

वह माउंट हज में दफनाए गए इस्राइली नेताओं एवं सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। वह ऐसा करने वाले पहले पोप होंगे। पोप इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

ये हैं मोदी के कैबिनेट और राज्‍य मंत्री

नरेंद मोदी
भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के संभावित ड्रीम कैबिनेट की लिस्‍ट सामने आ गई है. इसमें तकरीबन 23 कैबिनेट मंत्री और 21 राज्‍य मंत्री शामिल हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा जिन चेहरों के शामिल होने की संभावना पार्टी सूत्रों
ने व्यक्त की है उनमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज को महत्वपूर्ण विभाग सौंपे जाने की संभावना है. उम्‍मीद है कि शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी के साथ ये भी शपथ ले सकते हैं. पेश हैं मोदी सरकार के संभावित मंत्रियों के नाम....

ये हैं कैबिनेट मंत्रीमोदी सरकार में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्‍वराज, वेंकैया नायडू, सदानंद गौडा, उमा भारती, नजमा हेपतुल्‍ला,  गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजापति राजू, अंनत गीते, हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जुअल ओरम, राधा मोहन सिंह, थंवर चंद गहलोत, स्‍मृति ईरानी और डॉ. हर्षवर्द्धन शामिल हैं.

ये हैं राज्‍य मंत्रीड्रीम कैबिनेट में वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार गंगवार, श्रीपद नायक, धर्मंद्र प्रधान, सरबानंद सोनोवाल, प्रकाश जावेड़कर, पीयूष गोयल, डॉ. जितेंद्र सिंह, निर्मला सीतारमण, जीएम सिद्धेश्‍वरा, मनोज सिन्‍हा, उपेंद्र कुशवाहा, पोन राधाकृष्‍णनन, किरेन रिजुजु, कृष्‍ण पाल गुर्जर, संजीव बालियान, मनसुख भाई वसावा, रावसाहब दादाराव पाटिल, विष्‍णुदेव साय, सुदर्शन भगत शामिल हैं.

मोदी के शपथ ग्रहण से पहले क्‍या रही दिनभर की हलचल

नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे. इससे पहले आज सुबह सबसे पहले उन्‍होंने राजघाट जाकर माहत्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जानें दिन भर मोदी के शपथ ग्रहण से पहले दिनभर क्‍या हलचल रही...
शरीफ और महिंदा की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी लेंगे भारत के प्रधानमंत्री की शपथ
नरेंद्र मोदी को जिस दिन का इंतजार था वो दिन आज आ गया है. राष्ट्रपति भवन का विशाल प्रांगण आज यादगार लम्हों का साक्षी होगा. नरेंद्र मोदी सैकड़ों देशी विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. मोदी ने आज सुबह सबसे पहले राजघाट जाकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद से गुजरात भवन में संभावित मंत्रियों के साथ मोदी की लगातार मीटिंग चल रही है. उधर विदेशी मेहमान भी धीरे-धीरे दिल्ली पहुंच रहे हैं.
मोदी के मंत्रियों के नाम की लिस्ट राष्ट्रपति को भेज दी गई है. आज कुल 45 मंत्री शपथ लेंगे. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्य मंत्री और 10 मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्तर के होंगे. रक्षा मंत्रालय नरेंद्र मोदी अपने पास रख सकते हैं. राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय, अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय और सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय मिलेगा. इसके अलावा मोदी की कैबिनेट में नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, सदानंद गौड़, उमा भारती, नजमा हेपतुल्‍ला, गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजापति राजू, अनंत गीते, हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जुआल ओराम, राधा मोहन सिंह, स्‍मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन शामिल होंगे.

मंत्रियों की तैयारी और बैठकों का दौर जारी
शपथ ग्रहण से पहले सरकार में संभावित मंत्रियों के साथ मोदी की लगातार मीटिंग चल रही है. सुबह करीब साढ़े 8 बजे के बाद से ही गुजरात भवन में नरेंद्र मोदी से मिलने वालों का तांता लगना शुरू हो गया था. बीजेपी और एनडीए के कई दिग्‍गज मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इनमें कई संभावित मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के अलावा गुजरात भवन पहुंचे वालों में रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमन, धर्मेन्‍द्र प्रधान, उमा भारती, गोपीनाथ मुंडे, राम विलास पासवान, अनंत कुमार, नजमा हेपतुल्‍ला, हर्षवर्धन, वीके सिंह, संतोष गंगवार, वैंकेया नायडू, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल, उपेन्‍द्र कुशवाहा शामिल हैं.
दिन की शुरुआत बापू को श्रद्धांजलि और वाजपेयी के आशीर्वाद से
इस ऐतिहासिक दिन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की. मोदी सुबह करीब 7.40 बजे गुजरात भवन से निकले. वह करीब 8.00 बजे राजघाट पहुंचे और बापू को नमन किया. राजघाट पर इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मोदी के साथ राजघाट पर दिल्ली बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी सीधे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर उनसे मिलने पहुंचे. मोदी ने वाजपेयी का आशीर्वाद लिया.
पहुंचने लगे हैं विदेशी मेहमान
बहुत से मेहमान एक दिन पहले रविवार को ही इस यादगार दिन का साक्षी बनने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. इनमें भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन शेरिंग और बांग्लादेश की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी का नाम शामिल हैं. आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे भी दिल्ली पहुंचे. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला भी दिल्ली पहुंचे.
आडवाणी ने ट्विटर पर मोदी को शुभकामना दी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने सुबह ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी. आडवाणी ने ट्वीट किया है- आज भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिलेगा, जिसके समय को भारतीय इतिहास में सुनहरे काल के तौर पर याद किया जाएगा. मेरी शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी के साथ हैं.
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के शपथ के लिए एक बार फिर बधाई दी है. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि नई सरकार बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दे.

राष्ट्रपति भवन में शानदार तैयारियां
राष्ट्रपति भवन का शानदार प्रांगण नए प्रधानमंत्री के लिए स्वागत के लिए सज गया है. सारी तैयारियां मुकमल हो चुकी है. शाम 6 बजे मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. 3 हजार से ज्यादा लोग इस समारोह के साक्षी होंगे. लिहाजा चूक से बचने के लिए जिम्मेदार अधिकारी तय कार्यक्रम के मुताबिक रिहर्सल कर रहे हैं.
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी शाम 5.30 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे.
शपथ ग्रहण करने का कार्यक्रम शाम 6 बजे तय है.
मोदी के शपथ ग्रहण के बाद सरकार में शामिल मंत्री शपथ लेंगे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक 'रात्रिभोज' आयोजित करेंगे, जिसमें मेहमानों को गुजरात से लेकर तमिलनाडु तक के व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
बारिश हुई तो राष्ट्रपति भवन के भीतर होगा शपथ ग्रहण समारोह
नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. अगर बारिश हुई तो शपथ ग्रहण समारोह को शिफ्ट करना पड़ सकता है. राष्ट्रपति भवन ने इसकी भी तैयारी कर ली है. बारिश होने की सूरत पर 'दरबार हॉल' के दरवाजे खोले जाएंगे. लेकिन यहां समस्या है कि इस हॉल में 500 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था है करीब 350 लोग खड़े हो सकते हैं.
मेहमानों के लिए किए गए हैं बेहतरीन इंतजाम
राष्ट्रपति भवन ने दूर तक पैदल नहीं चल सकने वाले लोगों के लिए बग्घी का इंतजाम किया है. सभी अतिथियों को 4.30 बजे तक समारोह में शामिल होने को कहा गया है. ताकि समय रहते सुरक्षा जांच और पहले से निर्धारित बैठने की जगह पर ले जाया जा सके. लोगों के लिए नौसेना, सेना और वायुसेना के बैंड धुन बजाएंगे. इसके बाद शाम पौने पांच बजे से वीवीआईपी के आगमन के बारे में कमेंट्री भी की जाएगी. हर वीवीआईपी के इंट्री पर तैनात अधिकारी लोगों को इसकी जानकारी देगा.
शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार आएंगे सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष
समारोह का मुख्य आकर्षण सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे. पहली बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने इन्हें बुलाने का फैसला लिया है. शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का आना बेहद दिलचस्प है. उनके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम, भूटान के प्रधानमंत्री और बांग्लादेश के स्पीकर शिरीन शरमीन चौधरी के शामिल होने वाले है. सार्क से बाहर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी शरीक होंगे.
शपथ ग्रहण के लम्हों को यादगार बनाने और आम जनता को उनसे जोड़ने के लिए बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कार्यकर्ताओं ने जश्न की भी पूरी तैयारी है. जैसे ही मोदी शपथ-ग्रहण करेंगे, उसके बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी. इसके अलावा ढोल नगाड़े और मिठाई भी बांटी जाएगी. जाहिर है उत्साहित बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सारी ताकत लगा रही है. लेकिन प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रायसीना की पहाड़ी से उतरते हुए मोदी के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा होगा.

मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने से राजस्थान के BJP सांसद नाराज?

Vasundhara
नई दिल्ली नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से राजस्थान के बीजेपी सांसदों में नाराजगी की खबर है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोदी के शपथ ग्रहण से ठीक पहले राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें आगे मौका दिया जाएगा। वसुंधरा के इस आश्वासन के बाद ही वे मोदी के शपथ ग्रहण में जाने को तैयार हुए। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक वसुंधरा राजे खुद भी राजस्थान के किसी सांसद को मोदी कैबिनेट में जगह न दिए जाने से केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं।

मोदी के संभावित मंत्रियों के नाम सामने आने के बाद राजस्थान से चुनकर आए बीजेपी के सभी 25 सांसद मोदी के शपथ ग्रहण में जाने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि जब तक वसुंधरा नहीं कहेंगी, तब तक वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। इसके बाद दिल्ली के बीकानेर हाउस में वसुंधरा राजे की बीजेपी के 25 सांसदों के साथ बैठक हुई। बताया जाता है कि वसुंधरा ने बीजेपी के नाराज सांसदों के भरोसा दिलाया कि उन्हें आगे मौका दिया जाएगा। उन्होंने सांसदों से कहा कि इस समय पार्टी को उनके समर्थन की जरूरत है।


सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे खुद भी मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान के कुछ सांसदों को भी चाहती थीं। राजस्थान से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी चुनकर आए हैं। बताया जाता है कि वसुंधरा दुष्यंत को भी मोदी कैबिनेट में देखना चाहती थीं, हालांकि उन्होंने खुले तौर यह जाहिर नहीं किया था।

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन सिंह राठौर के नाम भी आगे बढ़ाए थे। लेकिन इनमें से किसी को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई।

मालगाड़ी से टकराई गोरखधाम एक्सप्रेस, 40 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

मालगाड़ी से टकराई गोरखधाम एक्सप्रेस, 40 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गोरखधाम एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । गोरखधाम एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हुई जिससे 40 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। गोरखधाम एक्सप्रेस की मालगाड़ी से हुई टक्कर के बाद 4 जनरल बॉगी, एक स्लीपर, इंजन और एक एसी कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह ट्रेन दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। हादसा सुबह पौने ग्यारह बजे हुआ।

बस्ती और संतकबीर नगर जिले के बीच चुरेब रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी को हिसार से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित गोरखधाम एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। क्षतिग्रस्त डिब्बों को गैस कटर से काटकर उनकी पड़ताल किए जाने के बाद स्पष्ट आंकड़ा सामने आ सकेगा।

घायलों को जिला अस्पताल और आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में कई शव फंसे हो सकते हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव का काम युद्घस्तर पर जारी है। घायलों के इलाज के लिए गोरखपुर और गोंडा से भेजी गई मेडिकल रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने की है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी कि ये मानवीय भूल थी या कोई तकनीकी खराबी। फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर से चिकित्सकों की टीम को एंबुलेंस के साथ भेजा गया है। जरूरत पड़ी तो और चिकित्सक भेजे जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ- 0522-2635639, 0522-2288890
गोरखपुर- 0551-2004893
बीकानेर -0151-2544764
हिसार -01662-272953
भिवानी - 01664-243565

सोचा नहीं था 14.3 ओवर में स्कोर बराबर हो जायेगा: रोहित

सोचा नहीं था 14.3 ओवर में स्कोर बराबर हो जायेगा: रोहितराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दर्ज करके प्ले आफ के लिये क्वालीफाई करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करने का यकीन था लेकिन यह नहीं सोचा था कि स्कोर 15 ओवर के भीतर बराबर हो जायेगा.
शर्मा ने कहा,‘‘जब रायुडू रन आउट हुआ जब 14.3 ओवर में स्कोर बराबर था. हमें पता नहीं था कि किसने क्वालीफाई किया. हमें पता नहीं था कि मैच 14.3 ओवर में टाई हो सकता है. हम 14 या 14.2 ओवर में जीतना चाहते थे लेकिन हमने सोचा नहीं था कि यह 14.3 ओवर में टाई हो जायेगा.’’

उन्होंने कहा,‘‘बड़ी स्क्रीन पर फ्लैश हो रहा था लेकिन मैं उसे देख नहीं रहा था. हमारे विशेषज्ञ लगातार गणना कर रहे थे और हमें पता था कि राजस्थान के रनरेट से आगे निकलने के लिये हमें अगली गेंद पर चौका लगाना होगा.’’
आदित्य तारे ने राजस्थान के तेज गेंदबाज जेम्स फाकनेर को छक्का लगाकर यह लक्ष्य हासिल किया.

शर्मा ने इस जीत को मुंबई के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है.

रोहित ने कहा, ‘‘मेरे दिल की धड़कन कम होने में थोड़ा समय लगेगा. कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा प्रदर्शन हर दिन नहीं होता. यह जीत मुंबई के लोगों के लिये है. यह शानदार जीत थी.’’

उन्होंने मैन आफ द मैच कोरी एंडरसन, अम्बाती रायुडू और आदित्य तारे की प्रशंसा की. रोहित ने कहा, ‘‘एंडरसन विसीय था. रायुडू ने भी अच्छा योगदान दिया और आदित्य तारे लाजवाब रहा.’’

एंडरसन ने अपनी नाबाद 95 रन की पारी में छह छक्के और नौ चौके जड़े जिससे मुंबई इंडियंस ने 190 रन का लक्ष्य महज 14.4 ओवर में हासिल कर लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हमारे सामने क्या लक्ष्य था, हमें इसे हासिल करना था. हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं था और हम जानते थे कि हमने जल्द ही इसे अपने पक्ष में कर लिया. हम चैम्पियंस लीग में भी ऐसी ही स्थिति में थे इसलिये हमें खुद पर भरोसा था. अब केवल अच्छी चीजें ही आनी बाकी हैं.’’

एंडरसन ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हमें क्या चाहिए. मैं खुश हूं कि मैं कुछ योगदान कर सका. रायुडू भी क्रीज पर आये और आक्रामक हो गये और अंतिम गेंद में आदित्य तारे ने अच्छा किया.’’

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘बात यह है कि जब आप चीजें पेचीदा कर लेते हो तो आप मुश्किल में पड़ जाते हो. लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया कि हमारे पास मौका है और मैं अंत तक क्रीज पर डटे रहना चाहता था. इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. मुंबई के दर्शक अविश्वसनीय हैं. मुझे अब यहां घरेलू अहसास होता है.’’

मोदी संभालेंगे रक्षा मंत्रालय, वित्तमंत्री जेटली देंगे साथ!

नई दिल्ली। देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही घंटों बाद शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले गुजरत भवन राजनीतिक सरगर्मियों का केंद्र बना हुआ है। मोदी के संभावित मंत्रियों का गुजरात भवन आना-जाना लगा है। मोदी कैबिनेट की सूरत लगभग तय मानी जा रही है।
मोदी के साथ 44 मंत्री लेंगे शपथ
मोदी के अलावा कुल 44 मंत्री शपथ लेंगे। इनमें से 23 कैबिनेट, 11 राज्य मंत्री और 10 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होंगे। कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू शपथ लेंगे। जबकि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार गंगवार, धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल जैसे नाम शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय अपने पास रखेंगे मोदी
वहीं राज्यमंत्री के तौर पर जीएम सिद्धेश्वरा, उपेंद्र कुशवाहा, धनजभाई वसावा, विष्णु देव सहाय और सुदर्शन भगत के नाम शामिल हैं। वहीं मंत्रालयों की बात करें तो रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मोदी खुद अपने पास रखेंगे। जबकि राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय मिलना तय है। इसके अलावा सुषमा को विदेश मंत्रालय और जेटली को वित्त मिलने की पूरी संभावना है।
किसे कौन सा मंत्रालय
राजनाथ सिंह- गृह मंत्रालय
स्मृति ईरानी- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
वैंकेया नायडू- कृषि मंत्रालय
अरुण जेटली- वित्त मंत्रालय के साथ रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
नितिन गडकरी- परिवहन, नागरिक उड्डयन मंत्रालय
सुषमा स्वराज- विदेश मंत्रालय
रविशंकर प्रसाद- सूचना प्रसारण, टेलीकॉम मंत्रालय
अजित डोभाल- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
डॉ. हर्षवर्धन- स्वास्थ्य मंत्रालय
‘टी’ पार्टी में बुलाए संभावित मंत्री
नरेंद्र मोदी ने गुजरात भवन से फोन करके सभी संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया। मोदी के बुलाने पर सभी एक-एक करके मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसमें गंठबंधन के नेताओं और सांसदों के भी नाम हैं। शिवसेना से अनंत गीते आज शपथ लेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना की भूमिका सक्रिय औऱ महत्वपूर्ण रहेगी। हम सबसे पुराने सहयोगी हैं। ये पार्टी रिश्ते को एहमियत देती है।
जिन नेताओं को मोदी की तरफ से बुलावा आया है उनमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मेनका गांधी, निर्मला सीतारमन, हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह, अनंत कुमार, राजनाथ सिंह, उमा भारती, रामविलास पासवान, नजमा हेपतुल्ला, रविंशकर प्रसाद, कलराज मिश्रा और राधामोहन सिंह भी शामिल हैं।
मोदी की ‘टी’ पार्टी में नहीं आए कई दिग्गज
वैसे कई ऐसे नाम भी हैं जिनको लेकर अटकलबाजी तो लगाई जा रही थी, लेकिन वे मोदी की टी पार्टी में नजर नहीं आए। इसमें राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर, शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. मुरली मनोहर जोशी की गैरमौजूदगी से भी यह संभावना प्रबल हो गई है कि वह नरेंद्र मोदी की सरकार का हिस्सा नहीं होंगे।

Tuesday, 20 May 2014

rohitsainibunti


rohitsainibunti

rohitsainibunti
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली अपार सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर आपसी संबंधों को पुर्नजीवित करेंगे।
मैक्केन ने कहा कि भारत में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और उनके पार्टी के शानदार सफलता पर मैं बधाई देता हूं। 2004 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रह चुके मैक्केन ने कहा कि भारत का अंतरर्राष्ट्रीय बिरादरी में मजबूत होना अमेरिका के हित में है।
उन्होंने कहा कि मुझे मोदी और उनके सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को पुर्नजीवित करने के साथ संबंधों को बढ़ाने में कोई कठिनाई नही है।
- See more at: http://loksabha-elections2014.jagran.com/loksabha-election2014/loud-speaker-us-senator-john-mccain-congratulates-modi-on-electoral-success-94626#sthash.jj03jnNI.dpuf
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली अपार सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर आपसी संबंधों को पुर्नजीवित करेंगे।
मैक्केन ने कहा कि भारत में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और उनके पार्टी के शानदार सफलता पर मैं बधाई देता हूं। 2004 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रह चुके मैक्केन ने कहा कि भारत का अंतरर्राष्ट्रीय बिरादरी में मजबूत होना अमेरिका के हित में है।
उन्होंने कहा कि मुझे मोदी और उनके सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को पुर्नजीवित करने के साथ संबंधों को बढ़ाने में कोई कठिनाई नही है।
- See more at: http://loksabha-elections2014.jagran.com/loksabha-election2014/loud-speaker-us-senator-john-mccain-congratulates-modi-on-electoral-success-94626#sthash.jj03jnNI.dpuf

थाइलैंड में सेना ने लगाया मार्शल लॉ


rohitsainibunti
बैंकॉक  थाइलैंड की सेना ने छह महीने तक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की है। हालांकि, सेना ने इस बात से इनकार किया कि यह कदम तख्तापलट करने की प्रक्रिया है। सेना ने यह घोषणा सोमवार देर रात तीन बजे सेना के टेलिविजन चैनल पर की।

सेना के टेलिविजन चैनल पर कहा गया, 'सेना का लक्ष्य सभी समूहों एवं सभी पक्षों के लिए सुरक्षा मुहैया कराना और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखना है।' सेना ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाया गया उसका यह कदम तख्तापलट नहीं है।

चैनल ने कहा, 'लोगों से अपील की जाती है कि वे घबराएं नहीं। वे अपना काम पहले की तरह जारी रख सकते है। मार्शल लॉ लगाना तख्तापलट करना नहीं है।' सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मार्शल लॉ लगाने से कार्यवाहक सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।



सेना के बयान पर सैन्य प्रमुख प्रायुथ चान ओचा ने हस्ताक्षर किए हैं। इस बयान में 1914 के एक कानून का हवाला दिया गया है, जो संकट के समय सेना को हस्तक्षेप करने की इजाजत देता है।

संघ ने फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा

rohitsainibunti
नई दिल्ली
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने राम मंदिर का मुद्दा फिर से उठाना शुरू कर दिया है। संघ विचारक एमजी वैद्य ने राम मंदिर निर्माण, धारा 370 को हटाने और समान नागरिका कानून जैसी मांगों को पूरा करने की बात कही है।

पढ़ेंः मोदी चलाएंगे सरकार, संघ बढ़ाएगा अपना अजेंडा?

संघ इससे पहले यह कह चुका है कि वह सरकार बनाने की प्रक्रिया में किसी तरह की दखलंदाजी नहीं करेगा। लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने मोहन भागवत समेत संघ के दूसरे नेताओं से मुलाकात की, उससे कहीं न कहीं यह संकेत भी मिला कि संघ नई सरकार में सशक्त भूमिका निभाने की तैयारी में है।

पढ़ेंः 'मोदी का रिमोट संघ के हाथ में है'

ऐसे समय में संघ के प्रमुख विचारक एमजी वैद्य की इस तरह की मांगें सामने रखी हैं। एमजी वैद्य ने इस संबंध में अपने ब्लॉग 'भाष्य' पर एक लेख भी लिखा है। वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 1999 में बीजेपी सिर्फ 182 सीटें जीत पाई थी। उस समय सहयोगी दलों को ध्यान में रख कॉमन मिनिमम प्रोग्राम ही लागू किया गया। वैद्य ने लिखा है, 'इस बार बीजेपी को 284 सीटों पर अभूतपूर्व जीत है। इस बार बीजेपी का घोषणापत्र भी स्वतंत्र है, जिसमें राम मंदिर, धारा 370 और समान नागरिक कानून शामिल हैं।'

पढ़ेंः 'मोदी सरकार में संघ का दखल नहीं'

एमजी वैद्य ने आगे लिखा है, 'इन तीन मुद्दों के साथ चुनाव में उतरी बीजेपी के साथ शिवसेना, अकाली दल, लोक जनशक्ति पार्टी, तेलगू देशम पार्टी और दक्षिण भारत की अन्य कुछ पार्टियां भी थीं। जब इन मुद्दों के साथ चुनाव में उतरी बीजेपी के साथ अन्य दलों ने भी गठबंधन किया, तो इसका अर्थ यह है कि इन तीन मुद्दों के संदर्भ में कानून या संविधान की मर्यादा लांघे बिना बीजेपी ने कदम उठाया तो मित्र दल विरोध नहीं करेंगे।'
साफ है कि संघ विचारक वैद्य ने न केवल राम मंदिर जैसे संवेदनशील मुद्दों को फिर से उठाया है, बल्कि इस बात के संकेत भी दिए हैं कि अकेले बहुमत पाने वाली बीजेपी चाहे, तो इस बार यह मांग पूरी की जा सकती है। वैद्य ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस की हार पर लिखते हुए इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

rohitsainibunti

Sunday, 18 May 2014

दुर्गा रानी सिंह के लिए ब्रेक नही ले पा रही है कंगना

मुंबई : बालीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत अपनी नई फिल्म दुर्गा रानी सिंह के लिए ब्रेक नही ले पा रही है। कंगना रनौत इन दिनों काफी व्यस्त हो गई है। इस वर्ष उनकी 'क्वीन' और 'रिवाल्वर रानी' जैसी फिल्में रिलीज़ हुई है। 'क्वीन' न सिर्फ बाक्स आफिस पर सफल हुई  वहीं समीक्षको ने भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया। हालांकि रिवाल्वर रानी टिकट खिडकी पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी लेकिन कंगना के अभिनय को दर्शको तथा समीक्षकों ने बेहद पसंद किया है।

असल में कंगना ब्रेक लेना चाहती थी लेकिन इस बीच उन्हें सुजाय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' में काम करने का प्रस्ताव मिल गया। पहले यह फिल्म विद्या बालन करने वाली थी लेकिन किसी कारणों से बात नही बन सकी। कंगना यह फिल्म नही छोडऩा चाहती थी इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला छोड़ दिया।

बताया जाता है कि इस फिल्म में अपने रोल को लेकर कंगना बेहद रोमांचित है। कंगना इसके लिए काफी तैयारी कर रही है। वह  इस फिल्म में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए  कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती हैं। सुजाय घोष कंगना के काम के प्रति सर्मपण को देखकर बेहद खुश है।

लंदन: कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा है कि उनकी दोस्त सेलेना गोमेज उनके नक्शेकदम पर चलें और अपनी पिछली जिंदगी पर गीत लिखें। असल में स्विफ्ट चाहती हैं सेलेना इसकी शुरवात जस्टिन बीबर के उपर गीत लिखकर करें। खबरो के अनुसार, ‘आई नो यू वेयर ट्रबल’ से चर्चित हुईं स्विफ्ट अपनी पिछली जिंदगी के बारे में लिखकर सुखिर्यां बटोर चुकी हैं और अब अपनी सहेली को भी ऐसा ही करने की सलाह दे रही है। उन्होंने सेलेना को ‘ब्यूटी एंड अ बीट’ स्टार जस्टिर बीबर के बारे में लिखने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार टेलर लगातार सेलेना को अपनी भावनाएं और अपनी इच्छाओं के बारे में लिखने की सलाह दे रही हैं।

लंदन: कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा है कि उनकी दोस्त सेलेना गोमेज उनके नक्शेकदम पर चलें और अपनी पिछली जिंदगी पर गीत लिखें। असल में स्विफ्ट चाहती हैं सेलेना इसकी शुरवात जस्टिन बीबर के उपर गीत लिखकर करें।

खबरो के अनुसार, ‘आई नो यू वेयर ट्रबल’ से चर्चित हुईं स्विफ्ट अपनी पिछली जिंदगी के बारे में लिखकर सुखिर्यां बटोर चुकी हैं और अब अपनी सहेली को भी ऐसा ही करने की सलाह दे रही है। उन्होंने सेलेना को ‘ब्यूटी एंड अ बीट’ स्टार जस्टिर बीबर के बारे में लिखने की सलाह दी है।

सूत्रों के अनुसार टेलर लगातार सेलेना को अपनी भावनाएं और अपनी इच्छाओं के बारे में लिखने की सलाह दे रही हैं।

तस्वीरों में देखिए, बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के Leg हैं सबसे Sexy

मुंबई : अपनी चाल से लोगो को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की हसीनाओं की सेक्सी लेग्स जहां उनकी चाल को हसीन बनाती है वहीं लोगों को आhttp://usimages.punjabkesari.in/admincontrol/all_multimedia/2014_5image_15_25_392060000scfs-ll.jpgकर्षित भी करती हैं। इनकी इन्ही सेक्सी लेग्स को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'अपने पैर जमीन पर ना रखिएगा …वरना मैले हो जाएंगे'।

आइये देखते हैं इस बार टॉप 5 सेक्सी लेग्स की रेस में कौन-कौन सी अभिनेत्रियां शामिल है। 'शट अप एंड बाउंस गाने' में शिल्पा शेट्टी के कर्वी लेग्स हैं जो उनकी ब्यूटी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने है। वहीँ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से कई अवार्ड्स जीत चुकी दीपिका पादुकोण की क्यूट स्माइल और हॉट लेग्स का डेडली कॉम्बिनेशन इस लिस्ट की परफेक्ट च्वॉइस हैं। तो प्रियंका चोपड़ा के सेक्सी लेग्स उनकी खूबसरती को और भी बढ़ाते हैं। वहीँ फिटनेस फ्रीक बिपाशा की तरह उनकी लेग्स भी बेहद सेक्सी है जिसका हर कोई दीवाना है।

तो  फिल्म 'जब तक है जान' में अनुष्का शर्मा ने टी शर्ट और शॉर्ट्स के बहाने बड़ी खूबसूरती से अपने सेक्सी लेग्स को शो ऑफ किया था। साथ ही पूर्व मिस श्रीलंका जैकलिन फर्नांडिस ने बोल्ड कैरेक्टर और उनकी सेक्सी लेग्स के बूते बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। इसी तरह से बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है।
 

अब टी.वी. पर होगी यो-यो हनी सिंह की एंट्री

मुंबई: रैपर यो यो हनी सिंह बॉलीवुड के बाद टी.वी.पर भी एंट्री करने को तैयार हैं।  हनी सिंह बहुत जल्द अब स्टार प्लस के आगामी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' से छोटे पर्दे पर अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। यो यो की धुनों पर नाचने वाले अमिताभ ही अकेले नहीं हैं। अक्षय कुमार भी यो यो के फैन हैं।
यो-यो सेट पर अक्षय को देखकर बहुत खुश हुए क्योंकि दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। दोनों ने एक साथ काफी काम किया है। दोनों ने बॉलीवुड में काफी हिट सांग दिए हैं।
हनी सिंह इन दिनों छाए हुए हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी मेन्स फैशन लाइन लॉन्‍च की है बल्कि बॉलीवुड में मेनस्ट्रीम सिंगर के रूप में भी दबदबा कायम कर लिया है।
मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन और सुजैन के तलाक की खबरों को अभी ज्यादा समय नही हुआ है कि इंडस्ट्री के एक और हॉट न मोस्ट हैपनिंग कपल के अलग होने की खबरें आ रही हैं।

दरसअल सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही खबर के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ सही नही चल रहा है। जिसमें  कुछ समय पहले अंबानी की पार्टी में ऐश-अभिषेक की लड़ाई की खबर आई थी। वहीँ सुनने में आया थी कि ऐश और जया बच्चन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जया ऐश की लाइफ में कुछ ज्यादा ही इंटरफेयर कर रहीं है, जिससे ऐश uncomfortable  फील कर रही थी । इतना ही नहीं सास से परेशान हो चुकी ऐश ने अभिषेक के साथ घर छोड़ने का मन भी बना लिया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद अभिषेक ने इन सभी खबरों का खंडन किया था।

 अब एक बार फिर दोनों के बीच तलाक की खबरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। इन खबरों पर अभिषेक बच्चन ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अब मेरा और ऐश का तलाक होने वाला है। इस बात की जानकारी देने के लिए शुक्रिया। क्या आप मुझे ये भी बताएंगे कि मेरी दोबारा शादी कब हो रही है।’ वेल अभिषेक के इस करारे जवाब के बात ये बात साबित हो ही जाती है कि ट्विटर पर वायरल हुई  उनके तलाक की खबरों में कोई दम नहीं है।
 

पोर्न फिल्मों के डायरैक्टर के साथ इन तस्वीरों को लेकर क्यों चुप हैं कैटरीना



मुंबई: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक अजीब तरह की अफवाह फैली हुई है। कैटरीना कैफ की एक तस्वीर इंटरनेट में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अपनी बहन इसाबेल के साथ पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देख लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। पोर्न मूवी मेकर के साथ फोटो देखकर लोग यहां तक कह रहे हैं कि वो पहले पोर्न फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। इसी तरह का सवाल लोग सोशल साईट्स पर भी कर रहे हैं।

हालांकि इस बारे में अभी तक कैटरीना कैफ की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह तस्वीर प्रमाणिक है या नहीं इस बात पर भी संदेह है। इन दिनों कैट बेहद परेशान चल रही है, बल्कि बेहद गुस्से में भी है, जिसका कारण है एक कंपनी की मोबाइल एप जिसमें एक भैंस का नाम कैट रखा गया है। कैट को लग रहा है कि कंपनी ने उनका एक विपरीत कंपनी के साथ काम करने के कारण मजाक बनाया है। ​बात दें कि जिस एप द्वारा उनका मजाक बनाया गया है उसमें परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन विज्ञापन चेहरे के रूप में काम कर रहे है।

पोर्न फिल्मों के डायरैक्टर के साथ इन तस्वीरों को लेकर क्यों चुप हैं कैटरीना

मुंबई: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक अजीब तरह की अफवाह फैली हुई है। कैटरीना कैफ की एक तस्वीर इंटरनेट में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अपनी बहन इसाबेल के साथ पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देख लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। पोर्न मूवी मेकर के साथ फोटो देखकर लोग यहां तक कह रहे हैं कि वो पहले पोर्न फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। इसी तरह का सवाल लोग सोशल साईट्स पर भी कर रहे हैं।

हालांकि इस बारे में अभी तक कैटरीना कैफ की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह तस्वीर प्रमाणिक है या नहीं इस बात पर भी संदेह है। इन दिनों कैट बेहद परेशान चल रही है, बल्कि बेहद गुस्से में भी है, जिसका कारण है एक कंपनी की मोबाइल एप जिसमें एक भैंस का नाम कैट रखा गया है। कैट को लग रहा है कि कंपनी ने उनका एक विपरीत कंपनी के साथ काम करने के कारण मजाक बनाया है। ​बात दें कि जिस एप द्वारा उनका मजाक बनाया गया है उसमें परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन विज्ञापन चेहरे के रूप में काम कर रहे है।

क्या हुआ जब किम कार्दाशियन ने स्ट्रैपलेस लेनविन गाउन पहना...

Lदन : हॉलीवुड टीवी स्टार किम कार्दाशियन ने ‘यूएस वॉग’ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवा कर धमाल मचा दिया है। स्ट्रैपलेस लेनविन गाउन पहन कर किम ने भूरे रंग के वैवाहिक गाउन की ऑनलाइन बिक्री बढ़ा दी है।

इस फोटोशूट में किम अपने मंगेतर कान्ये वेस्ट के साथ स्टाइलिश पोज़ देती नज़र आ रही है। बता दे फोटो शूट के लिए लेनविन गाउन पहनने का असर ऐसा हुआ कि ऐसे वैवाहिक गाउन की बिक्री में 260 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम के अनुसार,‘किम कार्दाशियन और कान्ये वेस्ट हमें लगातार मोहित कर रहे हैं और स्टाइल एजेंडे को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए ब्रिटेन की वैवाहिक पोशाकों की पसंद पर उनका प्रभाव पड़ना आश्चर्य की बात नहीं है।’

फिलहाल 33 वर्षीय किम अपनी शादी में किस डिजाइनर का डिजाइन किया हुआ गाउन पहनेंगी इस बारे में कहना मुश्किल है लेकिन वो जो भी पहनेगी उस से कहर ज़रूर मच जाएगा।

एक्ट्रेस की गाउन में घुसा एक सिरफिरा

फ्रांस: फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक अजीबों-गरीब हादसा हो गया। दरअसल कान्स की रेड कार्पेट पर ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2’ की स्टार एक्ट्रेस अमेरिका फरिका अपनी फिल्म की टीम के साथ पोज दे रही थीं कि तभी अचानक वे चौंक गई। इसकी वजह था एक जर्नलिस्ट, जो उनकी गाउन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।

जब ये एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर पोज दे रही थी तभी पीछे से पहले तो ये व्यक्ति रेड कार्पेट पर कूदा और फिर घुटनों के बल चलकर उनके गाउन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। इस घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे ना सिर्फ उस अभिनेत्री से दूर किया बल्कि समारोह से बाहर कर दिया। ये शख्स यूक्रेन का जर्नलिस्ट है, जो अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है।

लेकर हम दीवाना दिल के टाइटिल से रोमांचित है नीतू सिंह

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीतू सिंह अपने भतीजे अरमान जैन के "लेकर हम दीवाना दिल" टाइटिल से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने को लेकर बेहद रोमांचित है।

नीतू सिंह के भतीजे अरमान जैन इस फिल्म टाइटिल से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है जिसे  लेकर नीतू सिंह बेहद रोमांचित है। यह टाइटिल नीतू सिंह की फिल्म यादो की बारात के गाने लेकर हम दीवाना दिल से लिया गया है।

नीतू सिंह ने कहा,"यह गाना मेरे दिल में विशेष स्थान रखता है। जब मैने सुना अरमान इस गाने के टाइटिल से बनी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे तो मैं बेहद रोमांचित हो गई । मैने अपनी खुशी अरमान की मां से भी शेयर की। मैं अरमान के फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से बेहद खुश हूँ। उल्लेखनीय है कि सैफ अली की प्रोडक्शन कंपनी इलुमिनिती फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली ने किया है। यह

विद्या को मिलना पड़ा असली महिला जासूसों से और ....

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में भूमिका निभाने के लिए आजकल असली महिला जासूसों से मिल रही  हैं।

असल में विद्या उनके काम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं तथा अपने प्रशिक्षण और तैयारी के जरिये अपने किरदार को दमदार बनाना चाहती हैं। फिल्म के प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि उनमें से अधिकतर गृहिणी हैं जो इसे पार्ट टाइम काम के तौर पर कर रही हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म को दिया मिर्जा और साहिल सांघा प्रोडूस कर रहे हैं।

सिल्वर स्क्रीन से ऐश का होगा कम बैक

मुंबई : पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। खबर है कि ऐश जाने-माने निर्माता  संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या लीड रोड करती नज़र आएंगी।

वहीँ संजय का कहना है कि ‘जज्बा’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें ऐश्वर्या का किरदार काफी मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में ऐश के साथ दो अभिनेता काम करेंगे।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में ऋतिक  रौशन के साथ अभिनय किया था। लेकिन अब देखना यह है कि कुछ समय पहले मणिरत्नम की फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए चर्चा में आई ऐश्वर्या संजय गुप्ता की फिल्म से कम बैक करती हैं या  नहीं।
 

क्या आपने देखी है श्रद्धा की ऐसी तस्वीरें…

मुंबई : फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से काफी सफलता हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में आने से पहले शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कैसी दिखती थी, तो चलिए आज हम ले चलते है आपको श्रद्धा की गज़ब सी दुनिया में जहां की तस्वीरें ये बता रही है कि श्रद्धा मौज मस्ती से ज़िंदगी  करती है।

इन तस्वीरों में श्रद्धा स्‍टेज पर जाने से ठीक पहले अपनी परफॉरमेंस की तैयारी में जुटी हुई है और काफी सुन्दर लग रही है। शक्ति कपूर के साथ क्लिक की गई इस तस्वीर में श्रद्धा का अपने पापा के प्रति प्यार झलक रहा है। लेकिन बॉलीवुड छाई हुई आशिकी गर्ल दिसंबर 2013 में वुमन्‍स हेल्‍थ के कवर पेज पर भी छाई हुई है।

अपने फैंस से मिले गिफ्ट्स को दिखाते हुए श्रद्धा ने ट्वीट किया है कि ‘आज डाकिया ये लाया और वो भी जर्मनी से!! प्रशंसकों का गिफ्ट...लव यू गाइज सो मच!!’ अपनी सेल्फी के बारे में तस्वीर अपलोड करते हुए श्रद्धा दोस्‍तों के साथ एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही है। फिल्‍म ‘आशिकी-2’ की शूटिंग के दौरान अपने सीन को समझते हुए श्रद्धा कपूर काफी सिंसीयर लग रही है। फिलहाल श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म "एक विलीन" की शूटिंग में बिजी है जो 27 जून को रिलीज़ होने वाली है।

क्या आपने देखी है श्रद्धा की ऐसी तस्वीरें…

मुंबई : फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से काफी सफलता हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में आने से पहले शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कैसी दिखती थी, तो चलिए आज हम ले चलते है आपको श्रद्धा की गज़ब सी दुनिया में जहां की तस्वीरें ये बता रही है कि श्रद्धा मौज मस्ती से ज़िंदगी  करती है

देखी है श्रद्धा की ऐसी

मुंबई : फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से काफी सफलता हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में आने से पहले शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कैसी दिखती थी, तो चलिए आज हम ले चलते है आपको श्रद्धा की गज़ब सी दुनिया में जहां की तस्वीरें ये बता रही है कि श्रद्धा मौज मस्ती से ज़िंदगी  करती है।

इन तस्वीरों में श्रद्धा स्‍टेज पर जाने से ठीक पहले अपनी परफॉरमेंस की तैयारी में जुटी हुई है और काफी सुन्दर लग रही है। शक्ति कपूर के साथ क्लिक की गई इस तस्वीर में श्रद्धा का अपने पापा के प्रति प्यार झलक रहा है। लेकिन बॉलीवुड छाई हुई आशिकी गर्ल दिसंबर 2013 में वुमन्‍स हेल्‍थ के कवर पेज पर भी छाई हुई है।

अपने फैंस से मिले गिफ्ट्स को दिखाते हुए श्रद्धा ने ट्वीट किया है कि ‘आज डाकिया ये लाया और वो भी जर्मनी से!! प्रशंसकों का गिफ्ट...लव यू गाइज सो मच!!’ अपनी सेल्फी के बारे में तस्वीर अपलोड करते हुए श्रद्धा दोस्‍तों के साथ एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही है। फिल्‍म ‘आशिकी-2’ की शूटिंग के दौरान अपने सीन को समझते हुए श्रद्धा कपूर काफी सिंसीयर लग रही है। फिलहाल श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म "एक विलीन" की शूटिंग में बिजी है जो 27 जून को रिलीज़ होने वाली है।

क्या आपने देखी है श्रद्धा की ऐसी

मुंबई : फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से काफी सफलता हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में आने से पहले शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कैसी दिखती थी, तो चलिए आज हम ले चलते है आपको श्रद्धा की गज़ब सी दुनिया में जहां की तस्वीरें ये बता रही है कि श्रद्धा मौज मस्ती से ज़िंदगी  करती है।

इन तस्वीरों में श्रद्धा स्‍टेज पर जाने से ठीक पहले अपनी परफॉरमेंस की तैयारी में जुटी हुई है और काफी सुन्दर लग रही है। शक्ति कपूर के साथ क्लिक की गई इस तस्वीर में श्रद्धा का अपने पापा के प्रति प्यार झलक रहा है। लेकिन बॉलीवुड छाई हुई आशिकी गर्ल दिसंबर 2013 में वुमन्‍स हेल्‍थ के कवर पेज पर भी छाई हुई है।

अपने फैंस से मिले गिफ्ट्स को दिखाते हुए श्रद्धा ने ट्वीट किया है कि ‘आज डाकिया ये लाया और वो भी जर्मनी से!! प्रशंसकों का गिफ्ट...लव यू गाइज सो मच!!’ अपनी सेल्फी के बारे में तस्वीर अपलोड करते हुए श्रद्धा दोस्‍तों के साथ एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही है। फिल्‍म ‘आशिकी-2’ की शूटिंग के दौरान अपने सीन को समझते हुए श्रद्धा कपूर काफी सिंसीयर लग रही है। फिलहाल श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म "एक विलीन" की शूटिंग में बिजी है जो 27 जून को रिलीज़ होने वाली है।

कूल रहने के लिए ऐसे कपड़े

मुंबई : अगर इस गर्मी के सीजन में आप भी जानना चाहते है अपने चहिते सितारों की खुबसूरती का राज़। तो चलिए, आज हम आपको लेकर चलतें हैं उन टीवी सितारों के पास जो रखतें हैं अपना गर्मी के दिनों में खासा ध्यान।

इस लिस्ट में सबसे आगे हैं स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' कि जीविका यानि की क्रीस्टल डिसूज़ा, जिनका कहना है कि गर्मियों में वो ज्यादातर अपने बालों को बांध कर रखती है साथ ही  शार्ट एंड कम्फ़र्टेबल ड्रेसेस पहना पसंद करती हैं। वहीँ डिंपल जांघिया को पेस्टल कलर्स यानि की येलो, ग्रीन और वाइट कलर की शार्ट  ड्रेसेस पहना काफी पसंद है। साथ ही उनका मानना है इस तरह के कपड़ों में आप गर्मियों में काफी कूल महसूस करेंगे।

तो दूसरी तरफ 'ये  है महौबतें' की शगुन का कहना है कि चाहे कोई भी सीजन हो उन्हें लाइट कपड़े बहुत पसंद है वहीँ गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पार्टी में बैक लेस्स ड्रेस में आई मधुरा नाइक का स्टाइल भी गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश है। अब अगर आप भी गर्मियों के दिनों इन स्टार्स की तरह खुबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहते है तो इन टिप्स एंड स्टाइलिंग सेंस को अपनाकर गर्मियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

ऐसे कपड़े पहनते हैं ये सितारे

मुंबई : अगर इस गर्मी के सीजन में आप भी जानना चाहते है अपने चहिते सितारों की खुबसूरती का राज़। तो चलिए, आज हम आपको लेकर चलतें हैं उन टीवी सितारों के पास जो रखतें हैं अपना गर्मी के दिनों में खासा ध्यान।

इस लिस्ट में सबसे आगे हैं स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' कि जीविका यानि की क्रीस्टल डिसूज़ा, जिनका कहना है कि गर्मियों में वो ज्यादातर अपने बालों को बांध कर रखती है साथ ही  शार्ट एंड कम्फ़र्टेबल ड्रेसेस पहना पसंद करती हैं। वहीँ डिंपल जांघिया को पेस्टल कलर्स यानि की येलो, ग्रीन और वाइट कलर की शार्ट  ड्रेसेस पहना काफी पसंद है। साथ ही उनका मानना है इस तरह के कपड़ों में आप गर्मियों में काफी कूल महसूस करेंगे।

तो दूसरी तरफ 'ये  है महौबतें' की शगुन का कहना है कि चाहे कोई भी सीजन हो उन्हें लाइट कपड़े बहुत पसंद है वहीँ गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पार्टी में बैक लेस्स ड्रेस में आई मधुरा नाइक का स्टाइल भी गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश है। अब अगर आप भी गर्मियों के दिनों इन स्टार्स की तरह खुबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहते है तो इन टिप्स एंड स्टाइलिंग सेंस को अपनाकर गर्मियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

गर्मियों में कूल रहने के लिए ऐसे कपड़े पहनते हैं ये सितारे

मुंबई : अगर इस गर्मी के सीजन में आप भी जानना चाहते है अपने चहिते सितारों की खुबसूरती का राज़। तो चलिए, आज हम आपको लेकर चलतें हैं उन टीवी सितारों के पास जो रखतें हैं अपना गर्मी के दिनों में खासा ध्यान।

इस लिस्ट में सबसे आगे हैं स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' कि जीविका यानि की क्रीस्टल डिसूज़ा, जिनका कहना है कि गर्मियों में वो ज्यादातर अपने बालों को बांध कर रखती है साथ ही  शार्ट एंड कम्फ़र्टेबल ड्रेसेस पहना पसंद करती हैं। वहीँ डिंपल जांघिया को पेस्टल कलर्स यानि की येलो, ग्रीन और वाइट कलर की शार्ट  ड्रेसेस पहना काफी पसंद है। साथ ही उनका मानना है इस तरह के कपड़ों में आप गर्मियों में काफी कूल महसूस करेंगे।

तो दूसरी तरफ 'ये  है महौबतें' की शगुन का कहना है कि चाहे कोई भी सीजन हो उन्हें लाइट कपड़े बहुत पसंद है वहीँ गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पार्टी में बैक लेस्स ड्रेस में आई मधुरा नाइक का स्टाइल भी गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश है। अब अगर आप भी गर्मियों के दिनों इन स्टार्स की तरह खुबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहते है तो इन टिप्स एंड स्टाइलिंग सेंस को अपनाकर गर्मियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

गर्मियों में कूल रहने के लिए ऐसे कपड़े पहनते हैं ये सितारे

मुंबई : अगर इस गर्मी के सीजन में आप भी जानना चाहते है अपने चहिते सितारों की खुबसूरती का राज़। तो चलिए, आज हम आपको लेकर चलतें हैं उन टीवी सितारों के पास जो रखतें हैं अपना गर्मी के दिनों में खासा ध्यान।

इस लिस्ट में सबसे आगे हैं स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' कि जीविका यानि की क्रीस्टल डिसूज़ा, जिनका कहना है कि गर्मियों में वो ज्यादातर अपने बालों को बांध कर रखती है साथ ही  शार्ट एंड कम्फ़र्टेबल ड्रेसेस पहना पसंद करती हैं। वहीँ डिंपल जांघिया को पेस्टल कलर्स यानि की येलो, ग्रीन और वाइट कलर की शार्ट  ड्रेसेस पहना काफी पसंद है। साथ ही उनका मानना है इस तरह के कपड़ों में आप गर्मियों में काफी कूल महसूस करेंगे।

तो दूसरी तरफ 'ये  है महौबतें' की शगुन का कहना है कि चाहे कोई भी सीजन हो उन्हें लाइट कपड़े बहुत पसंद है वहीँ गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पार्टी में बैक लेस्स ड्रेस में आई मधुरा नाइक का स्टाइल भी गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश है। अब अगर आप भी गर्मियों के दिनों इन स्टार्स की तरह खुबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहते है तो इन टिप्स एंड स्टाइलिंग सेंस को अपनाकर गर्मियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

हॉलीवुड फिल्म में एक्शन करेगी नर्गिस

मुंबई : नर्गिस फाखरी हाल ही में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करके अमेरिका से मुम्बई लौटी है। 'स्पाई' नामक इस फिल्म में वह खूब स्टंट करती दिखाई देगी। निर्देशक पॉल फीग की यह एक एक्शन फिल्म है।

फिल्म के बारे में नर्गिस बताती है, ‘‘पॉल फीग इससे पहले ‘ब्राइड्समेड’ तथा ‘हीट’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह अपने काम में माहिर हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अभी मुझे एक सप्ताह के लिए वहां जाना पड़ा था। मैं इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में इतना ही कहूंगी कि यह मारधाड़ से भरपूर फिल्म है।’’

नर्गिस के अनुसार, ‘‘बॉलीवुड तथा हॉलीवुड दोनों तरह की फिल्मों में काम करना अच्छा अनुभव है। काफी कुछ नया सीखने को मिलता है। दोनों जगह काम करने का अनुभव अलग है। मैं दोनों जगहों पर काम

देखिए शाहरुख की सेल्फी

मुंबई : अपकमिंग फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की लोगों में बढती हुई एक्साइटमेंट को देखते हुए किंग खान ने फैंस के लिए ट्विटर पर शेयर किया अपना एक और नया लुक। बिखरे बाल और स्‍टाइलिश सन ग्‍लास में नजर आ रहे शाहरुख का ये नया लुक काफी डेशिंग लग रहा  है।

बता दें इससे पहले भी शाहरुख इस फिल्‍म में अपने अलग-अलग लुक्‍स को फैन्‍स के लिए शेयर कर चुके हैं।

सुनने में आया है फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' के लिए फराह खान चाहती थी कि शाहरुख अपने बालों को बड़ा करें। तो फराह की ख़ुशी के लिए इस फिल्‍म में शाहरुख कंधे तक लंबे बालों में स्‍ट्रीक के साथ नजर आने वाले है। यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज़ हो सकती है।