Sunday, 18 May 2014

मुंबई में टाइगर करेंगे कुछ ऐसा......

मुंबई : अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती' में अपने स्टंट्स से काफी  फेमस हुए टाइगर श्रॉफ के बारे में तो आप जानते ही हैं, लेकिन अपनी पहली फिल्म की प्रमोशन के लिए बिना किसी बॉडी डबल के टाइगर कल मुंबई में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं।

दरसअल फिल्म में टाइगर के स्टंट्स की उत्सुकता लोगों में चारों और बड़ी हुई है। इसे देखते हुए टाइगर लाइव स्टंट परफॉर्म करने वाले है। बड़ी आसानी से बिना किसी बॉडी डबल के स्टंट्स करने वाले टाइगर की इस फिटनेस के पीछे उनके रोजाना मार्शल आर्ट्स का कमाल  है।

वैल वी होप कि टाइगर श्रॉफ के स्टंट्स को लेकर लोगों में बढ़ती उत्सुकता की तरह उनकी फिल्म भी दर्शकों को पसंद आए, जो 23 मई को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है।

No comments:

Post a Comment