Thursday, 1 May 2014

ब्राजील: सबसे सुंदर हिप्स के लिए प्रतियोगिता




ब्राजील:
रोमांच और शोहरत के प्यासे लोगों के लिए दुनियाभर में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. लेकिन क्या आपने ऐसी कोई प्रतियोगिता का नाम सुना है जिसमें खुबसूरत युवतियों के कमर के पिछले हिस्से (हिप्‍स) के उभार और सुंदरता को देख उसे सुंदर महिला का खिताब दिया जाता हो. 


पिछले तीन साल से ब्राजील में ऐसे ही एक प्रतियोगता हो रही है. इस प्रतियोगिता का नाम ‘मिस बम बम’ है. इस प्रतियोगिता में सबसे सुदंर हिप्‍स वाली महिला प्रतिभागी को विजेता चुना जाता है. इस प्रतियोगिता में 25 साल की डाय मकेडो को ‘मिस बम बम’ 2013 चुना गया है. जबकि, एलियाना एमरल दूसरे और जेसिका एमरल तीसरे नंबर पर रहीं. 


जानकारी के मुताबिक ब्राजील की यह प्रतियोगिता काफी विवादों से घिरी रही है. इस प्रतियोगिता में दो प्रतिभागियों पर जजों को रिश्वत देने का आरोप लगा. इन दोनों प्रतियोगियों ने पहले और दूसरे नंबर पर आने के लिए जजों को मोटी रकम रिश्‍वत के तौर पर दी. इस प्रतियोगिता की पहली दो विजेताओं को ब्राजील की सबसे सेक्‍सी कूल्‍हे वाली महिला का खिताब दिया जाता है. ब्राजील में लोग इस प्रतियोगिता के दीवाने हैं.

No comments:

Post a Comment