मुंबई (एसएनएन):
बॉलीवुड की सेक्सी-हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि उनकी आने
वाली फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के साथ काम करके रोमांचित महसूस कर रहीं
हैं. फिल्म
‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन ने ‘हाउसफुल,
हाउसफुल-2, मर्डर-2 और रेस-2 जैसी फिल्मों में काम किया है. जैकलीन अब
सलमान के साथ किक में काम कर रहीं हैं.
जैकलीन इन दिनों
सलमान के साथ जिम में वर्कऑउट कर रहीं हैं. सलमान के वर्कऑउट ने जैकलीन को
काफी प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि सलमान के साथ काम कर मैं बेहद
रोमांचित महसूस कर रहीं हूं. सलमान के साथ काम करना बेहद मजेदार अनुभव रहा,
सलमान जबरदस्त जिम पार्टनर हैं और मैं उनसे काफी प्रेरित रहीं हूं.
गौरतलब
है कि साजिद नाडियाडवाला निर्देशित ‘किक’ में सलमान और जैकलीन के अलावा
रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मिथुन चक्रवर्ती और अर्चना पूरन सिंह
की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म ईद के अवसर पर 27 जुलाई को प्रदर्शित होगी.
No comments:
Post a Comment