Monday, 26 May 2014

10वीं बार चैंपियंस लीग जीता रीयल मैड्रिड

10वीं बार चैंपियंस लीग जीता रीयल मैड्रिड60 साल में पहली बार
एक गोल से पीछे चलने के बाद लास्ट टाइम में सर्जियो रामोस के शानदार गोल के दम पर मैच एक्सट्रा टाइम में गया और फिर एक्स्ट्रा टाइम में गेरेथ बेल, मार्सेलो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल के दम पर रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-1 से हराकर दस

वीं बार चैंपियंस लीग फुटबॉल का खिताब जीता. चैंपियंस लीग के 60 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि एक ही शहर मैड्रिड के दो क्लब खिताब के लिए आमने-सामने थे.

हार के मुंह से निकाला

सैटरडे देर रात लिस्बन में खेले गए यूऐफा चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में रीयल और एटलेटिको के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. पहले हाफ में एटलेटिको ने डिएगो गोडिन (36वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी. एटलेटिको ने 90 मिनट तक बढ़त को बरकरार रखी और एक समय लग रहा था कि खिताब पर उसका ही कब्जा होगा, लेकिन इंजुरी टाइम में रीयल के लिए सर्जियो रामोस (93वें मिनट) ने गोल करते हुए टीम को हार के मुंह से बाहर निकालते हुए बराबरी पर ला दिया.

टीम की जीत पर लगाई मुहर

एक्स्ट्रा टाइम में पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ में रीयल की टीम ने शानदार खेल दिखाया. दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर गोरेथ बेल (110वें मिनट) ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई. इसके बाद ब्राजीली मिडफील्डर मार्सेलो (118वें मिनट) ने एक और गोल कर एटलेटिको की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने पेनाल्टी के जरिए रीयल का चौथा गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.

बार्सिलोना और रीयल को पछाड़ा

इससे पहले रीयल मैड्रिड ने अपनी आखिरी चैंपियंस लीग खिताब 12 साल पहले 2002 में जीता था, जबकि एटलेटिको ने पहली बार चैंपियंस लीग फाइनल में जगह बनाई थी. एटलेटिको ने इस साल स्पेन के घरेलू लीग में बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड जैसी टीमों को पछाड़कर खिताब जीता है. वहीं, रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैंपियंस लीग इतिहास में दो अलग-अलग विजेता क्लब के लिए गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. शनिवार देर रात एटलेटिको के खिलाफ रोनाल्डो ने गोल दाग रीयल मैड्रिड को 4-1 से जीत दिलाई. इसके अलावा पुर्तगाली कैप्टन ने 2008 में मास्को में चेल्सी के खिलाफ गोल दाग मैनचेस्टर युनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

No comments:

Post a Comment