Sunday, 18 May 2014

एक्ट्रेस की गाउन में घुसा एक सिरफिरा

फ्रांस: फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक अजीबों-गरीब हादसा हो गया। दरअसल कान्स की रेड कार्पेट पर ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2’ की स्टार एक्ट्रेस अमेरिका फरिका अपनी फिल्म की टीम के साथ पोज दे रही थीं कि तभी अचानक वे चौंक गई। इसकी वजह था एक जर्नलिस्ट, जो उनकी गाउन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।

जब ये एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर पोज दे रही थी तभी पीछे से पहले तो ये व्यक्ति रेड कार्पेट पर कूदा और फिर घुटनों के बल चलकर उनके गाउन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। इस घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे ना सिर्फ उस अभिनेत्री से दूर किया बल्कि समारोह से बाहर कर दिया। ये शख्स यूक्रेन का जर्नलिस्ट है, जो अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है।

No comments:

Post a Comment