Lदन : हॉलीवुड टीवी स्टार किम कार्दाशियन ने
‘यूएस वॉग’ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवा कर धमाल मचा दिया है। स्ट्रैपलेस
लेनविन गाउन पहन कर किम ने भूरे रंग के वैवाहिक गाउन की ऑनलाइन बिक्री बढ़ा
दी है।
इस फोटोशूट में किम अपने मंगेतर कान्ये वेस्ट के साथ स्टाइलिश पोज़ देती नज़र आ रही है। बता दे फोटो शूट के लिए लेनविन गाउन पहनने का असर ऐसा हुआ कि ऐसे वैवाहिक गाउन की बिक्री में 260 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम के अनुसार,‘किम कार्दाशियन और कान्ये वेस्ट हमें लगातार मोहित कर रहे हैं और स्टाइल एजेंडे को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए ब्रिटेन की वैवाहिक पोशाकों की पसंद पर उनका प्रभाव पड़ना आश्चर्य की बात नहीं है।’
फिलहाल 33 वर्षीय किम अपनी शादी में किस डिजाइनर का डिजाइन किया हुआ गाउन पहनेंगी इस बारे में कहना मुश्किल है लेकिन वो जो भी पहनेगी उस से कहर ज़रूर मच जाएगा।
इस फोटोशूट में किम अपने मंगेतर कान्ये वेस्ट के साथ स्टाइलिश पोज़ देती नज़र आ रही है। बता दे फोटो शूट के लिए लेनविन गाउन पहनने का असर ऐसा हुआ कि ऐसे वैवाहिक गाउन की बिक्री में 260 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम के अनुसार,‘किम कार्दाशियन और कान्ये वेस्ट हमें लगातार मोहित कर रहे हैं और स्टाइल एजेंडे को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए ब्रिटेन की वैवाहिक पोशाकों की पसंद पर उनका प्रभाव पड़ना आश्चर्य की बात नहीं है।’
फिलहाल 33 वर्षीय किम अपनी शादी में किस डिजाइनर का डिजाइन किया हुआ गाउन पहनेंगी इस बारे में कहना मुश्किल है लेकिन वो जो भी पहनेगी उस से कहर ज़रूर मच जाएगा।
No comments:
Post a Comment