मुंबई : बालीवुड में अपने संजीदा अभिनय के
लिए मशहूर कंगना रनौत अपनी नई फिल्म दुर्गा रानी सिंह के लिए ब्रेक नही ले
पा रही है। कंगना रनौत इन दिनों काफी व्यस्त हो गई है। इस वर्ष उनकी
'क्वीन' और 'रिवाल्वर रानी' जैसी फिल्में रिलीज़ हुई है। 'क्वीन' न सिर्फ
बाक्स आफिस पर सफल हुई वहीं समीक्षको ने भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया।
हालांकि रिवाल्वर रानी टिकट खिडकी पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी लेकिन
कंगना के अभिनय को दर्शको तथा समीक्षकों ने बेहद पसंद किया है।
असल में कंगना ब्रेक लेना चाहती थी लेकिन इस बीच उन्हें सुजाय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' में काम करने का प्रस्ताव मिल गया। पहले यह फिल्म विद्या बालन करने वाली थी लेकिन किसी कारणों से बात नही बन सकी। कंगना यह फिल्म नही छोडऩा चाहती थी इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला छोड़ दिया।
बताया जाता है कि इस फिल्म में अपने रोल को लेकर कंगना बेहद रोमांचित है। कंगना इसके लिए काफी तैयारी कर रही है। वह इस फिल्म में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती हैं। सुजाय घोष कंगना के काम के प्रति सर्मपण को देखकर बेहद खुश है।
असल में कंगना ब्रेक लेना चाहती थी लेकिन इस बीच उन्हें सुजाय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' में काम करने का प्रस्ताव मिल गया। पहले यह फिल्म विद्या बालन करने वाली थी लेकिन किसी कारणों से बात नही बन सकी। कंगना यह फिल्म नही छोडऩा चाहती थी इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला छोड़ दिया।
बताया जाता है कि इस फिल्म में अपने रोल को लेकर कंगना बेहद रोमांचित है। कंगना इसके लिए काफी तैयारी कर रही है। वह इस फिल्म में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती हैं। सुजाय घोष कंगना के काम के प्रति सर्मपण को देखकर बेहद खुश है।
No comments:
Post a Comment