Tuesday, 20 May 2014

rohitsainibunti

rohitsainibunti
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली अपार सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर आपसी संबंधों को पुर्नजीवित करेंगे।
मैक्केन ने कहा कि भारत में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और उनके पार्टी के शानदार सफलता पर मैं बधाई देता हूं। 2004 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रह चुके मैक्केन ने कहा कि भारत का अंतरर्राष्ट्रीय बिरादरी में मजबूत होना अमेरिका के हित में है।
उन्होंने कहा कि मुझे मोदी और उनके सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को पुर्नजीवित करने के साथ संबंधों को बढ़ाने में कोई कठिनाई नही है।
- See more at: http://loksabha-elections2014.jagran.com/loksabha-election2014/loud-speaker-us-senator-john-mccain-congratulates-modi-on-electoral-success-94626#sthash.jj03jnNI.dpuf
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली अपार सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर आपसी संबंधों को पुर्नजीवित करेंगे।
मैक्केन ने कहा कि भारत में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और उनके पार्टी के शानदार सफलता पर मैं बधाई देता हूं। 2004 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रह चुके मैक्केन ने कहा कि भारत का अंतरर्राष्ट्रीय बिरादरी में मजबूत होना अमेरिका के हित में है।
उन्होंने कहा कि मुझे मोदी और उनके सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को पुर्नजीवित करने के साथ संबंधों को बढ़ाने में कोई कठिनाई नही है।
- See more at: http://loksabha-elections2014.jagran.com/loksabha-election2014/loud-speaker-us-senator-john-mccain-congratulates-modi-on-electoral-success-94626#sthash.jj03jnNI.dpuf

No comments:

Post a Comment