नेपाल: सड़क दुर्घटना में 18 की मौत
काठमाडो। नेपाल में श्रद्धालुओं को लेकर प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल बारह क्षेत्र जा रहे एक ट्रैक्टर के बृहस्पतिवार को सुंसरी जिले की एक नहर में गिर जाने से उस पर सवार 16 महिलाओं सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह में टै्रक्टर सुंसरी जिला की सुंसरी मोरगन सिंचाई परियोजना नहर में गिर गया। टै्रक्टर में सवार श्रद्धालुओं धनुषा जिले से बारह क्षेत्र जा रहा था। श्रद्धालु जिले के तरपत्ती सिरसिया गाव के निवासी थे। दुर्घटना में घायल लोगों को ढारन स्थित बी पी कोईराला आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य के लिए सेना, सशस्त्र पुलिस बल और पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो
काठमाडो। नेपाल में श्रद्धालुओं को लेकर प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल बारह क्षेत्र जा रहे एक ट्रैक्टर के बृहस्पतिवार को सुंसरी जिले की एक नहर में गिर जाने से उस पर सवार 16 महिलाओं सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह में टै्रक्टर सुंसरी जिला की सुंसरी मोरगन सिंचाई परियोजना नहर में गिर गया। टै्रक्टर में सवार श्रद्धालुओं धनुषा जिले से बारह क्षेत्र जा रहा था। श्रद्धालु जिले के तरपत्ती सिरसिया गाव के निवासी थे। दुर्घटना में घायल लोगों को ढारन स्थित बी पी कोईराला आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य के लिए सेना, सशस्त्र पुलिस बल और पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो
No comments:
Post a Comment