Sunday, 18 May 2014

स्विफ्ट ने सेलेना को दी बीबर के बारे में ये सलाह...

लंदन: कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा है कि उनकी दोस्त सेलेना गोमेज उनके नक्शेकदम पर चलें और अपनी पिछली जिंदगी पर गीत लिखें। असल में स्विफ्ट चाहती हैं सेलेना इसकी शुरवात जस्टिन बीबर के उपर गीत लिखकर करें।

खबरो के अनुसार, ‘आई नो यू वेयर ट्रबल’ से चर्चित हुईं स्विफ्ट अपनी पिछली जिंदगी के बारे में लिखकर सुखिर्यां बटोर चुकी हैं और अब अपनी सहेली को भी ऐसा ही करने की सलाह दे रही है। उन्होंने सेलेना को ‘ब्यूटी एंड अ बीट’ स्टार जस्टिर बीबर के बारे में लिखने की सलाह दी है।

सूत्रों के अनुसार टेलर लगातार सेलेना को अपनी भावनाएं और अपनी इच्छाओं के बारे में लिखने की सलाह दे रही हैं।

No comments:

Post a Comment