एक ताजा रिसर्च में पाया गया कि गर्भावस्था के समय सेलफोन से निकले वाइब्रेशन से बच्चे के मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता डॉक्टर हुग टेलर ने इस रिसर्च का सहलेखन किया है.
ये अध्ययन गर्भावस्था के समय सेलफोन से निकलने वाले वाइब्रेशन का प्रभाव जानने के लिए किया गया है.
टेलर ने
कहा कि हमारे पास पिंजरों में गर्भ धारण किए हुए चूहे थे और हमने पिंजरे
के ऊपर सेलफोन रख दिया. आधे पिंजरों में सेलफोन सक्रिय था, जबकि आधे
पिंजरों पर फोन बंद करके रखा गया था, ताकि इससे कोई सिग्नल न निकले.
शोधकर्ताओं ने इन चूहों के शिशु चूहों के जन्म के बाद उनके बड़े होने तक इंतजार किया. इसके बाद इन चूहों के व्यवहारों को जांचा गया.
टेलर ने
कहा कि सेलफोन के वाइब्रेशन के संपर्क में आए चूहे ज्यादा सक्रिय थे. उनकी
याददाश्त कुछ कम थी. ये चूहे दीवारों पर उछलकूद कर रहे थे और दुनिया में
उन्हें कुछ परवाह नहीं थी.
टेलर ने ये भी कहा
कि ये अध्ययन दर्शाता है कि सेलफोन के वाइब्रेशन का प्रभाव गर्भावस्था के
दौरान पड़ने के तर्क का एक ‘जैविक आधार’ है.
उन्होंने मरीजों को यंत्रों के साथ थोड़ा सावधान रहने और गर्भवती महिलाओं को अपने शरीर से फोन दूर रखने की सलाह दी.
No comments:
Post a Comment