लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । गोरखधाम एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हुई जिससे 40 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। गोरखधाम एक्सप्रेस की मालगाड़ी से हुई टक्कर के बाद 4 जनरल बॉगी, एक स्लीपर, इंजन और एक एसी कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह ट्रेन दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। हादसा सुबह पौने ग्यारह बजे हुआ।
बस्ती और संतकबीर नगर जिले के बीच चुरेब रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी को हिसार से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित गोरखधाम एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। क्षतिग्रस्त डिब्बों को गैस कटर से काटकर उनकी पड़ताल किए जाने के बाद स्पष्ट आंकड़ा सामने आ सकेगा।
घायलों को जिला अस्पताल और आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में कई शव फंसे हो सकते हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव का काम युद्घस्तर पर जारी है। घायलों के इलाज के लिए गोरखपुर और गोंडा से भेजी गई मेडिकल रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने की है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी कि ये मानवीय भूल थी या कोई तकनीकी खराबी। फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर से चिकित्सकों की टीम को एंबुलेंस के साथ भेजा गया है। जरूरत पड़ी तो और चिकित्सक भेजे जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ- 0522-2635639, 0522-2288890
गोरखपुर- 0551-2004893
बीकानेर -0151-2544764
हिसार -01662-272953
भिवानी - 01664-243565
No comments:
Post a Comment