मुंबई : नर्गिस फाखरी हाल ही में अपनी पहली
हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करके अमेरिका से मुम्बई लौटी है। 'स्पाई' नामक इस
फिल्म में वह खूब स्टंट करती दिखाई देगी। निर्देशक पॉल फीग की यह एक एक्शन
फिल्म है।
फिल्म के बारे में नर्गिस बताती है, ‘‘पॉल फीग इससे पहले ‘ब्राइड्समेड’ तथा ‘हीट’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह अपने काम में माहिर हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अभी मुझे एक सप्ताह के लिए वहां जाना पड़ा था। मैं इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में इतना ही कहूंगी कि यह मारधाड़ से भरपूर फिल्म है।’’
नर्गिस के अनुसार, ‘‘बॉलीवुड तथा हॉलीवुड दोनों तरह की फिल्मों में काम करना अच्छा अनुभव है। काफी कुछ नया सीखने को मिलता है। दोनों जगह काम करने का अनुभव अलग है। मैं दोनों जगहों पर काम
फिल्म के बारे में नर्गिस बताती है, ‘‘पॉल फीग इससे पहले ‘ब्राइड्समेड’ तथा ‘हीट’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह अपने काम में माहिर हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अभी मुझे एक सप्ताह के लिए वहां जाना पड़ा था। मैं इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में इतना ही कहूंगी कि यह मारधाड़ से भरपूर फिल्म है।’’
नर्गिस के अनुसार, ‘‘बॉलीवुड तथा हॉलीवुड दोनों तरह की फिल्मों में काम करना अच्छा अनुभव है। काफी कुछ नया सीखने को मिलता है। दोनों जगह काम करने का अनुभव अलग है। मैं दोनों जगहों पर काम
No comments:
Post a Comment