नेपाल में बस-ट्रक की टक्कर में 18 की मौत, 31 घायल
काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल में बस-ट्रक की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। बस बुटावल से अरघाखाची जिले जा रही थी। दुर्घटना नारपानी इलाके में हुई।
बताया गया है कि बस जिस ट्रक से टकराई उसपर रसोई गैस के 200 सिलेंडर लदे हुए थे। बस ट्रक से टकरा कर 150 मीटर खाई में गिर गई। घायलों में 23 की हालत गंभीर है और उन्हें हेलीकॉप्टर से काठमांडू ले जाया गया है। बांकी लोगों को इलाज लुंबीनी के अस्पताल में किया जा रहा है।
ट्रक का ड्राइवर और उसमें सवार तीन अन्य लोग कूदकर भाग गए। मरने वाले सभी लोग बस के यात्री थे।
काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल में बस-ट्रक की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। बस बुटावल से अरघाखाची जिले जा रही थी। दुर्घटना नारपानी इलाके में हुई।
बताया गया है कि बस जिस ट्रक से टकराई उसपर रसोई गैस के 200 सिलेंडर लदे हुए थे। बस ट्रक से टकरा कर 150 मीटर खाई में गिर गई। घायलों में 23 की हालत गंभीर है और उन्हें हेलीकॉप्टर से काठमांडू ले जाया गया है। बांकी लोगों को इलाज लुंबीनी के अस्पताल में किया जा रहा है।
ट्रक का ड्राइवर और उसमें सवार तीन अन्य लोग कूदकर भाग गए। मरने वाले सभी लोग बस के यात्री थे।
No comments:
Post a Comment