Sunday, 18 May 2014

जब जेनिफर से पूछने पहुंचीं लॉरेंस

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस कहती हैं कि उन्होंने जब गायिका जेनिफर लोपेज से एक चेरिटी कार्यक्रम में उनके साथ डांस करने के बारे में पूछने का निर्णय लिया तो टेलीविजन प्रस्तोता जिम्मी फैलन उन्हें अकेला छोड़कर भाग गए।

वेबसाइट के अनुसार, लॉरेंस हाल में एक चेरिटी समारोह में फैलन के साथ डांस कर रही थीं। उसी दौरान उनकी नजर लोपेज पर पड़ी और उन्होंने उन्हें उनसे उनके साथ डांस करने के बारे में पूछने का फैसला लिया।

लॉरेंस ने कहा कि जब टेलीविजन प्रस्तोता फैलन ने उन्हें अकेला छोड़ दिया तो वह बिल्कुल पागल की तरह लग रही थीं। उन्हें 44 वर्षीया लोपेज से बात करने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ी।

लॉरेंस ने बताया कि हमने मिलकर यह योजना बनाई थी। हम नाच रहे थे। हमने लोपेज को देखा और सोचा, ‘हमें डांस करने के लिए लोपेज मिल गईं।’ मेरी प्रतिक्रिया थी, ‘हम एक चक्कर लगाएंगे और उसे बाद पूछने जाएंगे कि क्या आप हमारे साथ डांस करेंगी।’’

उन्होंने बताया कि असल में, मैंने यह किया और उसके बाद में देखती हूं कि जिम्मी जा चुके हैं।’’

No comments:

Post a Comment