Sunday, 2 October 2011

खुशखबरी: 21 रुपए में कीजिए 1 घंटे का STD कॉल!


मोबाइल ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से एक से बढ़कर एक लुभावने ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। अब दिल्ली और मुंबई में अपनी सर्विस देने वाली सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल, दिल्ली में अपने प्रीपेड जीएसएम ग्राहकों के लिए मात्र 21 रुपए में 60 मिनट के एसटीडी कॉल की सुविधा दे रही है। इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 21 रुपए के स्पेशल रीचार्ज वाउचर से अपना नंबर रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
एसटीडी कॉल के साथ ही कंपनी की तरफ से लोकल कॉल्स के लिए भी ऐसी ही पेशकश की गई है। इसके तहत 11 रुपए के स्पेशल वाउचर से रिचार्ज करवाने पर 60 मिनट के लोकल कॉल की सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि इन दोनों तरह के वाउचर्स के साथ एक दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहकों को यह स्कीम बेहद पसंद आएगी।

No comments:

Post a Comment