Sunday, 2 October 2011

जब सचिन ने दिखाया था, 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा'


सचिन तेंडुलकर के खिलाफ शोएब अख्तर के बयान का समर्थन कर शाहिद आफरीदी भी विवादों में घिर चुके हैं। लेकिन वे भूल चुके हैं कि सचिन तेंडुलकर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने उन्हें भी औकात दिखाई है। 2003 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सचिन की पारी भूली नहीं जा सकती है।

सचिन तेंडुलकर ने अपनी उस पारी में प्रत्येक पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। यहां तक कि शोएब अख्तर की गेंद पर लगाया गया एक शानदार छक्का आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है। शोएब के खिलाफ लगाया गया वो शॉट क्रिकेट के बेहतरीन शॉट में शामिल हो गया। वीडियो में सचिन के इस तूफान का उठाएं लुत्फ।

No comments:

Post a Comment