मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का आज मुंबई में निधन हो गया। जगजीत सिंह को ब्रेन हेमरेज के बाद हाल में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
करीब 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए जगजीत सिंह का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और उनकी हालत नाजुक बताई। जिस दिन जगजीत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उस दिन मुंबई में उन्हें एक कार्यक्रम देना था।
70 साल के जगजीत सिंह को उस दिन पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली के साथ एक कंसर्ट में हिस्सा लेना था।जगजीत सिंह ने फिल्म दुश्मन में दिल को छू लेने वाला बेहद भावुक कर देने वाला गाना गाया था।
इस गाने के बोल थे चिट्ठी न कोई संदेश...जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए...। आज जगजीत जी भी हम सबको हमेशा के लिए छोड़कर उसी जगह चले गए हैं जहां से वह अब अब कभी वापस नहीं आएंगे।याद आएंगे वो और उनकी आवाज़ में गाए हुए सदाबहार नगमे।सुनिए उनकी आवाज़ में यह भाव विभोर कर देने वाला यही गाना...
he was the great voice of my india but unfortunately now he was now between in my,
ReplyDelete