एकता एक्सप्रेस पर कुरुक्षेत्र के समीप असामाजिक तत्वों ने पत्थर बरसाए। इससे काली माता के दर्शन कर कालका से लौट रहे पानीपत के करीब एक दर्जन श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। सोमवार देर शाम श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना दैनिक भास्कर कार्यालय पहुंचकर दी।
तहसील कैंप के प्रकाश नगर निवासी रूप ठाकुर, विजय, विनय कुमार, काला आदि ने बताया कि शहर के ही करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के साथ एकता एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे।
गाड़ी कुरुक्षेत्र से जैसे ही चली पास में ही मौजूद एक कालोनी के युवकों ने उनके डिब्बे पर मोटे-मोटे पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे डिब्बे में बैठे सभी यात्री भयभीत हो गए। गनीमत ये रही कि इनमें से एक भी पत्थर यात्रियों को नहीं लगा। उन्होंने रेलवे प्रशासन से जल्द ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
तहसील कैंप के प्रकाश नगर निवासी रूप ठाकुर, विजय, विनय कुमार, काला आदि ने बताया कि शहर के ही करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के साथ एकता एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे।
गाड़ी कुरुक्षेत्र से जैसे ही चली पास में ही मौजूद एक कालोनी के युवकों ने उनके डिब्बे पर मोटे-मोटे पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे डिब्बे में बैठे सभी यात्री भयभीत हो गए। गनीमत ये रही कि इनमें से एक भी पत्थर यात्रियों को नहीं लगा। उन्होंने रेलवे प्रशासन से जल्द ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment