Sunday, 2 October 2011

एक बार गौर से आइना देखें, अपनी तकदीर खुद पढ़ सकतें हैं...

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी तकदीर खुद पढ़ लेते हैं। ऐसे लोग पहले ही जान जाते हैं कि उनकी किस्मत में क्या लिखा है? शरीर ज्योतिष और रेखा विज्ञान के अनुसार शरीर और हाथ पर कुछ ऐसे संकेत होते है जिनसे पता लग जाता है कि व्यक्ति अपनी तकदीर खुद पढ़ सकता है।

ऐसे लोगों के हाथ और सिर पर ऐसी रेखा होती है जो उन्हे अच्छा ज्यातिषी बना देती है। इन रेखा के प्रभाव से व्यक्ति अच्छा ज्योतिषी बन जाता है और उसे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से पता चल जाता हैं।

हाथ में रहस्यमयी क्रॅस होने से भविष्य के बारे में पहले से ही पता होता है। जिन लोगों के हाथ में बुध पर्वत के निचे अद्र्धगोलाकार रेखा होती है ऐसे लोग अपनी तकदीर खुद पढ़ लेता है।

ऐसे ही अगर सिर पर शनि रेखा हो तो ऐसे लोगों को भी खुद की तकदीर पढऩे का हुनर मिलता है। शनि रेखा हमारे माथे के सबसे ऊपर रहती है। यह रेखा बताती है कि व्यक्ति कितना एकांतप्रिय है या गंभीर है। अच्छी शनि रेखा वाला व्यक्ति रहस्यमयी स्वभाव का होता है। साथ ही वह अहंकारी भी होता है। ऐसा व्यक्ति सफल जादूगर, ज्योतिर्विद व तांत्रिक भी हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment