Tuesday, 11 October 2011

कभी होते थे इनके बेपनाह हुस्न के चर्चे, आज हालत देखिए

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला की एक समय खूबसूरती की मिसाल पेश की जाती थी|1991 में जब वह पहली बार सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' में नजर आईं तो लाखों लोग उनकी सुंदरता के दीवाने हो गए|



मगर कहा जाता है उम्र और समय के साथ खूबसूरती भी घटती चली जाती है|मनीषा के साथ भी शायद यही हुआ है|41 साल की हो चुकी मनीषा जब हाल ही में एक इवेंट पर नजर आईं तो उनके चेहरे से उड़ी रंगत से यह अंदाजा हो गया कि उनपर भी उम्र असर कर चुकी है|



वैसे मनीषा की शादीशुदा जिंदगी भी इस समय कुछ ठीक नहीं चल रही है और लगातार नशा करने की आदत की वजह से शायद मनीषा की यह हालत हो गई है|आप भी इन तस्वीरों को देखकर मनीषा की हालत का अंदाजा लगा सकते हैं|

No comments:

Post a Comment