राहुल से मिले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा। अहमद पटेल और मुकुल वासनिक से भी मुलाकात। ऐसा मान जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने गोपालगढ़ प्रकरण के बाद की स्थितियों की जानकारी दी। भंवरी मामले में की गई कार्रवाई के बारे में राहुल गांधी को अवगत कराया है।
2. पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश। गुढ़ा और उनके भाई संजय सहित छह आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट ने भेजा जेल। सभी आरोपियों की जमानत की खारिज ।
3. मेयर से नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने परोसा गधे को गुलाब जामुन। वार्डों में सफाई, रोड लाइटों और नियमित संसाधनों की मांग को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर धारना जारी। पार्षदों ने कहा दीपावली के त्योहार पर शहर में ठीक से नहीं हो रही है सफाई। मेयर ने वार्डों का दौरे कर गंदगी देखी, लेकिन सफाई नहीं कराई।
No comments:
Post a Comment